खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

विक्रांत ने सुनी आमजनों की समस्याएं
14-Jul-2024 2:44 PM
विक्रांत ने सुनी आमजनों की समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 14 जुलाई।
प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व भाजपा नेता विक्रांत सिंह ने खैरागढ़ स्थित जिला भाजपा कार्यालय में आमजनों के समस्याओं को सुनने के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपस्थित रहे जिसमें क्षेत्रवासियों ने पहुंचकर अपनी समस्याओं से श्री सिंह को अवगत कराया। 

ग्राम पंचायत धनगांव के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पहुँचकर अपनी बहुप्रतीक्षित मांग को बताते हुए कहा कि धनगांव के आमनेर नदी में कई वर्षों से पुल निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 

ग्रामीणों ने सिंह को ज्ञापन सौंपकर आमनेर नदी में पुल निर्माण की मांग रखी, इसी प्रकार केसीजी जिला सिन्हा समाज अध्यक्ष दीनदयाल सिन्हा के नेतृत्व में जिला पदाधिकारियों ने अपने समाज के विकास के लिए चर्चा किये साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के सम्बंध में ग्रामीणों ने सिंह को अपनी समस्याओं से अवगत कई किसानों ने जिले में बीमा की राशि मिलने पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का आभार जताई। 

कई ग्रामों में विद्युत पोल टूट जाने की शिकायतें सिंह को मिली जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया। इसी क्रम में कई महिलाओं ने राज्य सरकार द्वारा हर महीने महतारी वन्दन योजना के तहत सीधे खाते में आ रही 1 हजार रुपये की राशि पर राज्य सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि हर महीने महिलाओं को उनके खाते में राशि भेजकर भाजपा सरकार ने बहुत ही बढिय़ा काम किया है जिससे महिलाओं को आर्थिक सहायता मिल रही है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news