गरियाबंद

सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने मवेशियों को पहनाया रेडियम कॉलर
27-Jul-2024 3:23 PM
सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने मवेशियों को पहनाया रेडियम कॉलर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 27 जुलाई।
कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार सडक़ सुरक्षा के उपाय के तहत पशुपालन विकास विभाग द्वारा मवेशियों को रेडियम कॉलर पहनाया जा रहा है।
गरियाबंद, राजिम, फिंगेश्वर एवं अन्य क्षेत्रों के सडक़ किनारे पाये जाने वाले पशुओं में रेडियम कॉलर लगाया जा रहा है। साथ ही अन्य जगहों पर भी सडक़ सुरक्षा की दृष्टि से यह कार्रवाई की जा रही है। विशेष अभियान के तहत अभी तक लगभग 180 मवेशियों को रेडियम कॉलर पहनाया जा चुका है। साथ ही आगे भी यह कार्रवाई जारी है। मवेशियों में रेडियम कॉलर लगाने से रात में आने-जाने वाले वाहन चालक को दूर से ही मवेशी होने का संकेत मिल जाता है। इससे वाहन चालकों को सतर्क होकर आवागमन करने में आसानी होती है। साथ ही दुर्घटना की भी संभावना नहीं रहती है। 

ज्ञात हो कि कलेक्टर अग्रवाल ने सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में सडक़ों पर होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी उपाय अपनाने के निर्देश दिये थे। साथ ही मवेशियों के गले पर रेडियम बेल्ट अनिवार्यत: लगाने को कहा था। कलेक्टर के निर्देशानुसार सडक़ सुरक्षा के उपायों पर क्रियान्वयन किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news