कांकेर

दो साल से नाली की सफाई नहीं, गुमटियों में पानी भरा, कारोबार बंद
27-Jul-2024 10:42 PM
दो साल से नाली की सफाई नहीं, गुमटियों में पानी भरा, कारोबार बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 27 जुलाई। गुमटियों से लगे हुए नाली की दो साल से  सफाई नहीं हुई है, जिससे गुमटी संचालक गरीबों को रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो सकती है। दुकानों में वर्षा का पानी भर गया है जिससे लोगों का कारोबार बंद हो गया है।

नगरपालिका परिषद द्वारा आबंटित गुमटियों के किनारे बनाई गई नाली की ऊंचाई गुमटियों से ज्यादा है।  जिससे वर्षा का पानी और नाली के ओवर फ्लो होने से दुकान के भीतर पानी घुस रहा है। ज्ञात हुआ कि पिछले दो साल से नाली की सफाई नहीं  हुई है। जिससे पानी जाम हो रहा है और यह गंदा पानी दुकानों में घुस रहा है। दुकानों में पानी घुसने के कारण दुकानदार अपना दुकान नहीं लग पा रहे हैं। वहीं दुकानों में रखी हुई सामग्रियां खराब हो रही है। इस बात को लेकर गुमटी संचालकों ने कलेक्टर को एक आवेदन पत्र देकर इसके निराकरण की मांग की है।

कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में दुकानदारों ने बताया है कि जब सडक़ चौड़ीकरण हुआ, तब बनाई गई नाली की ऊंचाई गुमटी से ऊपर तक की हुई है। यह बात भी सामने आई है कि गुमटी निर्माण के दौरान जो मलबा थे वहीं नाली में रह गए थे, जिसकी आज पर्यंत सफाई नहीं हुई है । परिणाम स्वरूप नाली का पानी जाम हो गया है और जाम होने के बाद एक ओर नाली का गंदा पानी और बरसात का पानी पूरी तरह दुकानों में घुस रहा है जिससे उनका व्यवसाय बंद हो गया है।

विदित हो कि मात्र दो तीन घंटे की बारिश में यह हालत हो गई है। और लगातार यदि तेज वर्षा हुई तो  पूरी दुकानों में पानी भर सकता है । जिससे उनका कारोबार बंद हो सकता है । गुमटी संचालक ज्यादातर गरीब तपके के लोग हैं उनके सामने रोजी-रोटी की बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है ।  गुमटी  संचालकों ने कहा कि उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण की जावे अन्यथा आने वाले समय में उनकी समस्याएं विकराल हो सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news