रायगढ़

ट्रक से साउंड सिस्टम व नगदी चुराया, 4 गिरफ्तार
29-Jul-2024 6:58 PM
ट्रक से साउंड सिस्टम व नगदी चुराया, 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 29 जुलाई।  जूटमिल पुलिस ने खड़ी ट्रक से साउंड सिस्टम व नगदी चुराने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से चोरी साउंड सिस्टम और घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जब्त कर रिमांड पर भेजा गया।

ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करने वाले राजू सिंह गबेल (58) निवासी विनोबा नगर चक्रधरनगर द्वारा थाना जूटमिल में लिखित आवेदन देकर ट्रांसपोर्टनगर जूटमिल के पास उनके ट्रांसपोर्ट आफिस के पास खड़ी ट्रक से साउंड सिस्टम और थैले में रखे 6,000 चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया।

जूटमिल पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 305(ख) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में रिपोर्टकर्ता राजू सिंह गबेल से पूछताछ पर उसने बताया कि घटना दिनांक 24 जुलाई की रात माल लोडिंग के काम के लिए रूका हुआ था, रात्रि करीबन 03 बजे कुछ तोडफोड का आवाज सुनकर बाहर आकर देखे तो के ट्रक क्र. जीजे 24 एक्स 4666  के पास  03-04 लडक़े खड़े थे जो ट्रक से कूदकर मो.सा. सीजी 13 एक्स 4313 में बैठकर भाग गये। ट्रक के ड्रायवर बिलाई खान ने बताया कि ट्रक अंदर थैले में रखे डीजल भराने के लिए रखे 6000 रूपये भी गायब है।

थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा आरोपियों के मोटर सायकल नंबर का डिटेल निकाल कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर अज्ञात आरोपियों के संबंध में मुखबिरों से पूछताछ किया गया जिसमें बजरंग पारा के अजय मेहर तथा राजीव गांधी नगर के लडक़ों के शामिल होने की जानकारी मिली। तत्काल जूटमिल पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कर संदेही अजय मेहर, उमेश उर्फ भानु, हीराधार सिदार, पंकज रिंटू चौहान को हिरासत में लेकर चोरी के संबंध में पूछताछ किया गया। संदेही बताए कि 24 जुलाई की रात ट्रांसपोर्ट नगर महावीर ट्रांसपोर्ट के सामने खड़ी ट्रक का गेट को तोडक़र ट्रक से एक साउंड सिस्टम और 6000 को थैला सहित चुराए थे जिसके 1500-1500 रुपए चारों आपस में बांट लिए थे। आरोपियों ने बंटवारे में मिली रकम को खर्च करना बताएं। आरोपी उमेश उर्फ बानू चौहान के पास से चोरी साउंड सिस्टम तथा आरोपी पंकज उर्फ रिंटू चौहान से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सीजी 13 एक्स 4313 की जब्ती की गई है।

प्रकरण में आरोपियों की संख्या एक से अधिक होने पर धारा 3(5) भारतीय न्याय संहिता जोड़ी गई और आरोपियों को कल शाम गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news