बेमेतरा

ट्रेडिंग ऐप में पैसा जमा करने पर दोगुना होने का झांसा, 33 लाख की ठगी
01-Sep-2024 2:37 PM
ट्रेडिंग ऐप में पैसा जमा करने पर दोगुना होने का झांसा, 33 लाख की ठगी

एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 सितंबर।
परपोड़ी निवासी युवक को ट्रेडिंग ऐप में रकम जमा कर दोगुना करने का लालच देकर 33 लाख की ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। आरोपी के खिलाफ परपोड़ी थाना में धारा 420 के भादवि के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मणि देवांगन परपोड़ी को आरोपी ने फोन कर ट्रेडिंग एप में पैसा जमा करने पर दुगुना होने का लालच दिया। सोशल मीडिया ग्रुप में चैटिंग के माध्यम से ट्रेडिंग एप का लिंक भेजकर ट्रेडिंग का प्रशिक्षण देकर इन्वेस्ट करने पर दुगुना करने का लालच देकर किस्तों में 33 लाख रूपये को विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवाकर प्रार्थी एवं इसके साथी के साथ धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 420 भदवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना कार्यवाही के दौरान परपोड़ी थाना स्टाफ ने टेक्निकल टीम की मदद से आरोपी मोबाईल धारक के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर टीम गठित कर आरोपी पतासाजी के लिए लखनउ भेजा गया। जहां सहयोगी आरोपी मोबाईल धारक विकास वर्मा यूपी में पकड़ा गया। 

पूछताछ करने पर आरोपी ने ट्रेडिंग एप में पैसा जमा करने पर दुगुना होने का लालच देकर ईमेल व सिम को मोबाईल के माध्यम से धोखाधड़ी करना पाया जाने पर आरोपी को हिरासत में लेकर परपोड़ी थाना लाया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से 9 नग एटीएम कार्ड, 09 नग सीम, 2 नग स्क्रीन टच मोबाईल जब्त किया गया। प्रकरण में मुय आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है। 

पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने जिले के समस्त थाना, चौकी क्षेत्रांतर्गत शहरी एवं ग्रामीण इलाकों, ढाबा, होटलों इत्यादि में अवैध कार्य करने वालों का गोपनीय तरीके से निगाह रखी जा रही है। इसके अलावा अवैध कार्यो की सूचना एवं शिकायत मिलने पर तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर प्राप्त सूचना एवं शिकायत के अधार पर अवैध कारोबारियों, अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। 

गठित विशेष टीम में सउनि संतोष ध्रुव, अनंदीराम सिन्हा, गुहाराम वारे, द्वारिका देशलहरे, प्रधान आरक्षक नंदलाल चतुर्वेदी, आरक्षक फत्ते पाटिल, राजतिलक हिरवानी, लव कुमार यादव, पीलाराम साहू, योगेन्द्र सोनी, हेमंत चंद्रवंशी, चुरावन पाल, प्रवीण वर्मा, इंद्रजीत पांडेय, जय किशन साहू, महिला आरक्षक नंदनी यादव एवं अन्य स्टाफ शामिल हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news