बेमेतरा

स्कूल में घुसकर शिक्षकों से बदसलूकी, भाजपा नेता पर अपराध दर्ज
01-Sep-2024 2:40 PM
स्कूल में घुसकर शिक्षकों से बदसलूकी, भाजपा नेता पर अपराध दर्ज

पालकों ने कहा - वे शिक्षकों के साथ, तब कराया मामला दर्ज 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 सितंबर। 
ग्राम संबलपुर में विगत दिवस नशे में धुत होकर हायर सेकंडरी स्कूल के स्टाफ के साथ हाथापाई कर गाली गलौज करने वाले भाजपा नेता परस वर्मा के खिलाफ 24 घंटे बाद संबलपुर पुलिस ने अपराध दर्ज किया। शिक्षक भरतलाल साहू ने शाला विकास समिति के अध्यक्ष परसराम वर्मा के खिलाफ अपराध दर्ज कराया कि आरोपी ने उसे व उसके स्टाफ के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। 

शराब के नशे में अध्यक्ष ने हाथ पकडक़र गिराया 
पीडि़त शिक्षक ने कहा कि प्रभारी प्राचार्य कलेक्टर की मीटिंग में गए थे। इसके चलते स्कूल का प्रभार उनके पास था। प्राचार्य कक्ष में वे, राजेश पांडेय और तोरण साहू बैठे थे। इसी बीच शराब के नशे में शाला विकास समिति के अध्यक्ष परस वर्मा आए और हाथ पकडक़र गिराते हुए भागने को कहा। 

गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम लोग बच्चे के साथ जातियता करते हो। वह बड़ा पावर फुल है, चुटकी में बाजा बजा सकता है। इसके बाद टीचर प्रमोद कुमार देवांगन से उलझते हुए गाली गलौज की और उनका कॉलर पकडक़र तमाचा जड़ दिया। इसके बाद महिला टीचर सरस्वती बर्मन, अभिलाषा कटकवार, पी ज्योति ताम्रकार को भी धमकी दी। सरस्वती बर्मन को मारने के लिए दौड़ा। 

भरतलाल साहू ने पूरे घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए उपस्थित लोगों का नाम भी लिखाया है। रिपोर्ट पर संबलपुर चौकी में धारा 296, 351(2) 221, 121, 132 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
शनिवार को स्कूल में पालकों की बैठक हुई, जिसमें पालकों ने एक स्वर में कहा कि वे शिक्षकों के साथ हैं। इसके बाद अपराध दर्ज कराया गया।

शनिवार की दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर संबलपुर पुलिस ने अपराध दर्ज किया। शाम 5 बजकर 40 मिनट पर पूछने पर नवागढ़ थाना प्रभारी ने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है। जिस थाना प्रभारी के अंडर में चौकी आती है, वे इस तरह की जानकारी रखते हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news