बेमेतरा

पानी में डूबने और जहर खाने के दो मामले में 4 की मौत
01-Sep-2024 2:41 PM
पानी में डूबने और जहर खाने के दो मामले में 4 की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,1 सितंबर।
जिले के दो की मौत पानी में डूबने से व दो की मौत जहर खाने से होने के बाद संबधित थाना क्षेत्र में मर्ग कायम किया गया है। 
नवागढ़ थाना के दर्रीपारा के तालाब में डूबने से महिला की व बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमी में 38 साल के युवक की मौत गांव के भौरी तालाब में डुबने से हो गई। साजा के ग्राम मोहगांव निवासी योगेश कुमार निर्मलकर की मौत जहर खाने से हुआ है। वही एक अन्य प्रकरण में जहरखाने के बाद युवक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चार लोगों की असमय मौत अलग-अलग घटना में हुई है । सभी प्रकरणो में संबधित थाना में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। नवागढ़ थाना के दर्री पारा में शुक्रवार की दोपहर तालाब किनारे रहने वाली महिला रजनी निषाद पति सियाराम अचानक तालाब में गिरकर गहराई में चली गई । महिला को गिरते देखे घर के लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर अचेत हालत में बाहर निकालनेे के बाद निजी वाहन से नवागढ़ अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर ने महिला की मौत होने की पुष्टि की। 

महिला के शव का नवागढ़ के सरकारी अस्पताल में पीएम कर परिवार वालो को सौंप दिया गया। एक अन्य प्रकरण में बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमी के भौरी तालाब में शुक्रवार को रोहित श्रीवास पिता नरसिंह श्रीवास 38 वर्ष शुक्रवार को गांव के तालाब में नहाने गया था तभी युवक को चक्कर आ गया। जिससे युवक तालाब में गिर गया । 

युवक को लोगों ने तालाब से बाहर निकाला तब तक युवक की मौत हो चुका थी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कराने के बाद पीएम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। मृतक मिर्गी रोग से पिड़ीत था।

साजा थाना के ग्राम मोहगांव में योगेश कुमार निर्मलकर ने शुक्रवार को अपने घर में जहर का सेवन कर लिया। जिसे घर के सदस्यों नेे उपचार के लिए साजा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने जांच कर मौत होने की पुष्टि की। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। मृतक के शव का साजा अस्पताल में पीएम कराया गया।

सारंगपुर के युवक ने जहर खाया 
दाढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम सांरगपुर में 28 साल के युवक कमल धृतलहरे ने शनिवार को अपने घर में जहर कर लिया। इसकी जानकारी घर के बच्चों ने खेत में काम करने वाले को दी। इसके बाद परिजनो ने युवक को उपचार के लिए नवागढ़ अस्पताल पहुचाया जहां पर युवक को बेमेतरा रेफर किया गया। बेमेतरा में डॉक्टर ने युवक की मौत होने की पुष्टि की। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news