दुर्ग

धान उठाव नहीं होने व टोकन में भेदभाव को लेकर बिफरे सदस्य
30-Dec-2020 3:27 PM
धान उठाव नहीं होने व टोकन में भेदभाव को लेकर बिफरे सदस्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 30 दिसंबर।
जनपद पंचायत दुर्ग की आयोजित सामान्य सभा बैठक में धान खरीदी को लेकर मुद्दा गरमाया रहा। उपार्जन केंद्र से धान उठाव नहीं हो पाने व धान खरीदी के लिए टोकन वितरण में भेदभाव को लेकर सदस्य जमकर बिफरे। वहीं सदस्यों ने कुटेला भाटा स्थित आईआईटी का नाम अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मोतीलाल वोरा के नाम पर किए जाने का प्रस्ताव सदस्यों ने सर्वसम्मति से लिया। 

राकेश हिरवानी ने कहा कि धान खरीदी व्यवस्था से जुड़े खाद्य विभाग, सहकारिता व विपणन संघ के अधिकारियों के बीच समन्वय के अभाव में उपार्जन केंद्रों से धान का समय पर उठाव नहीं हो पा रहा है, जिसकी वजह से सरकार की बदनामी हो रही है। अधिकारियों ने एनआईसी द्वारा बफर लिमिट बढ़ा दिए जाने के कारण दिक्कत की बात कही, जिस पर सदस्यों ने बफर लिमिट में शीघ्र सुधार किये जाने की मांग की।

सदस्यों ने इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर की कि उपार्जन केंद्रों में धान विक्रय के लिए टोकन लेने जो किसान पहुंच रहे हैं, उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। बड़े किसानों को आसानी से टोकन दे दी जाती है, वहीं छोटे किसान टोकन के लिए भटक रहे हैं। पतला धान का उठाव के लिए डीओ जारी नहीं किए जाने पर भी सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने धान खरीदी में गति लाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कांटा का उपयोग किए जाने की मांग की। साथ ही सदस्यों ने कहा कि उपार्जन केंद्रों में व्यवस्था तत्काल सुधार की जाए। सदस्यगण भी उपार्जन केंद्रों का दौरा कर शीघ्र ही मॉनिटरिंग करेंगे। 

सूखा राशन वितरण में को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट को लेकर सदस्यों ने असंतोष व्यक्त किया। रूपेश देशमुख व अन्य सदस्यों ने इसकी जनपद द्वारा गठित समिति से जांच किए जाने की मांग की, जिस पर संयुक्त जांच कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया। 

जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख ने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता को लेकर कई जगहों पर शिकायत मिल रही है। उन्होंने कहा कि भेड़सर में मुक्तिधाम शेड निर्माण में स्टिमेट के अनुरूप काम नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि जहां भी काम की गुणवत्ता को लेकर शिकायत है, तत्काल गुणवत्ता में सुधार की जाए। 

सदस्य टीकेश्वरी देशमुख ने दुर्ग बालोद रोड में पुलगांव से लेकर कोनारी तक साइड शोल्डर में अब तक मुरूम डालकर गड्ढों का भराव नहीं किए जाने पर रोष व्यक्त किया। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत मच्छरदानी, सेनेटरी पैड आदि विभिन्न प्रकार की सामग्री खरीदी के मामले में भी जांच कराए जाने का मुद्दा सदस्यों ने जोर शोर से उठाया।  बैठक में जनपद सीईओ जेएस राजपूत,  उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, कृष्णमूर्ति यादव, सरस्वती सेन सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news