दुर्ग

विद्युत विस्तार के कार्यों का जायजा
30-Dec-2020 3:29 PM
 विद्युत विस्तार के कार्यों का जायजा

दुर्ग, 30 दिसंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने साजा में एकीकृत ऊर्जा विकास योजना (आईपीडीएस) के तहत किए जा रहे विद्युत विस्तार के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने प्रस्तावित कार्यों को निर्धारित समयावधि पर पूर्ण करने पर जोर दिया। 

श्री पटेल ने मैदानी अधिकारियों को 31 जनवरी 2021 अथवा इससे पूर्व वितरण हानि को 8 प्रतिशत अथवा इससे कम किये जाने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने निर्धारित समयावधि में कार्य को पूर्ण करने एवं गुणवत्ता बनाये रखने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने योजना के तहत इम्पोर्ट एवं एक्सपोर्ट पांइट, रिंग फैन्सिग डायग्राम, डीटी टैगिंग, कन्ज्यूमर टैगिंग, डीटी कोड जनरेशन, फीडरों एवं वितरण ट्रांसफार्मरों के मीटरों की जानकारी एवं फीडरवार वितरण हानि पर विस्तृत जानकारी लेकर दिए गए लक्ष्य को शीघ्र हासिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सैप प्रणाली में 11 केव्ही फीडरों पर वितरण ट्रांसफार्मरों की टैंिगंग सहीं हो, फीडर वार वितरण हानि की नियमित समीक्षा कर इसे कम करने के प्रयास निरतंर करें। श्री पटेल ने घर के अंदर लगे हुए मीटरों को बाहर लगाने एवं असामान्य ऊंचाई पर लगे मीटरों को आई लेवल पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर दर्ज करने एवं उनकी सलाह और शिकायतों को दर्ज कर प्राथमिकता से निराकृत करने के निर्देश दिए। उपभोक्ताओं को हाफ बिजली बिल योजना का लाभ लेने के लिए बकाया भुगतान करने प्रोत्साहित करने की बात कही। दौरे में उनके साथ कार्यपालक निदेशक संजय पटेल, अधीक्षण अभियंता व्ही.आर. मौर्या, कार्यपालन अभियंता डी.के. सैनी एवं अन्य मैदानी कर्मचारी उपस्थित हुए। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news