दुर्ग

नागरिक सहकारी बैंक की बैठक, सुझावों पर विचार विमर्श
30-Dec-2020 3:30 PM
नागरिक सहकारी बैंक की बैठक,  सुझावों पर विचार विमर्श

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 30 दिसंबर।
नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित की 33 वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक रविवार को प्रात: 11 बजे, विद्यापीठ कॉलेज मालवीय नगर दुर्ग में सम्पन्न हुई। अध्यक्ष कमल नारायण रूंगटा की अनुपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता बैंक के उपाध्यक्ष एवं नगर निगम दुर्ग के सभापति राजेश यादव  द्वारा की गई। सभा में वर्ष 2019-20 के वार्षिक प्रतिवेदन एवं आडिट नोट सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। 

बैंक के स्थापना वर्ष 1990 के समय 2584 सदस्य संख्या, अंश पूंजी 4.67 लाख एवं अमानतें 6.71 लाख थी, जो कि  31.03.2020 में  5536 सदस्य संख्या, 103.68 लाख अंश पूंजी, अमानतें 2510.09 लाख एवं ऋण 809.90 लाख हो गई है। प्रतिकूल परिस्थितियां एवं प्रतिस्पर्धा की दशा में भी बैंक द्वारा वर्ष 2019-20 में 25.63 लाख रूपये का लाभ कमाया गया। वर्ष 2019-20 के शुद्ध लाभ के विभाजन का अनुमोदन किया गया। वर्ष 2019-20 के स्वीकृत बजट से अधिक व्ययों की स्वीकृति तथा वर्ष 2021-22 का प्रस्तावित बजट एवं वित्तीय वर्ष 2020-21 का अंकेक्षण चार्टड एकाऊंटेन्ट्स फर्म से कराने का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।  वर्ष 2021-22 की कार्य योजना में बैंक ने नये 100 सदस्य बनाने, अंशपूंजी 2.00 लाख बढ़ाने एवं अमानतों तथा ऋणों में 2-2 करोड़ की वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक में प्राप्त सुझाव पर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम के अंत में बैंक की स्थापना में देवांगत मोतीलाल वोरा के महत्वपूर्ण सहयोग को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।     

बैठक में उपाध्यक्ष डॉ. अर्चना चौहान एवं संचालक मनोज कुमार ताम्रकार, संजय सिंह, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, अरविन्दचंद्र सुराना, वेंकट साई शास्त्री राव, श्रीपाल कोठारी, संजय सिंह, कंचन कुमार शुक्ला, प्रतिनिधि  पवन बडजात्या, मनोज ताम्रकार, मधु ताम्रकार, उपस्थित हुए। आभार प्रदर्शन एवं सभा समापन की घोषणा उपाध्यक्ष डॉ. अर्चना चौहान के द्वारा किया गया। सभा समापन की घोषणा के पश्चात राष्ट्रगान से सभा का समापन किया गया।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news