दुर्ग

63 बरस की पुष्पा रक्तदान कर दुर्ग की सबसे अधिक उम्र की रक्तदाता बनीं
30-Dec-2020 3:32 PM
63 बरस की  पुष्पा रक्तदान कर दुर्ग की सबसे अधिक उम्र की रक्तदाता बनीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 30 दिसंबर।
सिखों के दसवें  गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह के साहिबज़ादों के शहीदी दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 63 वर्ष की आयु में रक्तदान कर पुष्पा बेन आढ़तिया जिले की सबसे अधिक उम्र की रक्तदाता बनीं। 

इसी के साथ दुर्ग ब्लड बैंक में पहली बार एक साथ परिवार के सदस्यों ने  रक्तदान किया, जिसमें शैलेन्द्र सिंह ने अपनी पत्नी दिलप्रीत कौर व भाई जसविंदर सिंह के साथ व कुलदीप भामरा ने अपने पुत्र मनदीप भामरा व भाई अमृतपाल भमरा, पुष्पा बेन आढ़तिया ने अपने पोते कुणाल आढ़तिया, बहु नैना आढ़तिया, नाती तिलक भोजानी व भतीजी श्रद्धा के साथ रक्तदान किया।

 राहुल पाटनी ने अपने पुत्र कुणाल  पाटनी, मोनिंदर सिंह व  उनकी पत्नी बलबीर कौर, भाई  मनमीत उनकी पत्नी किरणप्रीत सहित परिवार के सदस्यों ने रक्तदान किया। इसके अलावा माधुरी तिवारी ने रायपुर और विक्रम सिंह ने जगदलपुर से आकर रक्तदान किया। 
नव दृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया ने कहा यह पहला मौका है जब इतने अधिक रक्तदानियों ने सपरिवार रक्तदान किया एवं जिले की सबसे उम्रदराज रक्तदाता पुष्पाबेन हमारी संस्था के संस्थापक सदस्य राज आढ़तिया की मां हैं व उनका पूरा परिवार रक्तदान हेतु समर्पित है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news