दुर्ग

2 एकड़ पर अवैध प्लाटिंग, निगम ने जेसीबी से किया ध्वस्त
02-Jan-2021 5:47 PM
 2 एकड़ पर अवैध प्लाटिंग, निगम ने जेसीबी से किया ध्वस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाईनगर, 2 जनवरी। नगर पालिक निगम भिलाई के कोहका रोड सूर्या रेसीडेंसी के सामने एवं एमजे कॉलेज के बाजू में अवैध रूप से प्लाटिंग तैयार करने की मंशा से जमीन को समतल कर मार्ग संरचना तैयार करने एवं डीपीसी लेवल तक निर्माण करने का मामला सामने आया है। करीब 2 एकड़ में अवैध प्लाटिंग को जेसीबी से ध्वस्त कर मलबे को जब्त किया गया।

सूर्या मॉल से अवंतीबाई चौक जाने वाले रोड की जमीन पर अवैध प्लाटिंग की सूचना मिलने पर जोन 01 के आयुक्त सुनील अग्रहरी की टीम मौके पर पहुंची और भू स्वामी की जानकारी प्राप्त की, लेकिन इस दौरान मौके पर कोई भी व्यक्ति उपस्थित नहीं होने के कारण भूमि स्वामी की जानकारी नहीं हो पाई। 

राजस्व विभाग की टीम ने अवैध प्लाटिंग करने के उद्देश्य से बनाए गए मार्ग संरचना, चूना मार्किंग से किए गए ले आउट और डीपीसी लेवल तथा खूटे को जेसीबी से ध्वस्त किया। जोन आयुक्त ने अवैध प्लाटिंग करने वालों के विरूद्ध नोटिस भेजकर कार्रवाई करने के लिए कहा है। नोटिस का जवाब मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता अनिल सिंह, भवन अनुज्ञा विभाग के उप अभियंता सिद्धार्थ साहू, सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे एवं राजस्व विभाग तथा तोडफ़ोड़ की टीम उपस्थित रहकर कार्रवाई किए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news