दुर्ग

हेमचंद यादव विवि में खेल कक्ष का उद्घाटन किया कुलपति ने
02-Jan-2021 5:48 PM
हेमचंद यादव विवि में खेल कक्ष का उद्घाटन किया कुलपति ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 जनवरी।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु खेल कक्ष का कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा ने नववर्ष 2021 के प्रथम दिवस पर उद्घाटन किया। खेल कक्ष में स्थापित टेबल टेनिस की टेबल पर स्वयं कुलपति एवं कुलसचिव डॉ. सी.एल. देवांगन ने औपचारिक मैच खेलकर खेल कक्ष का उद्घाटन किया। 

विश्वविद्यालय के स्पोट्र्स डायरेक्टर डॉ. एल.पी. वर्मा ने  बताया कि इस अवसर पर कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा ने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर निरंतर कार्य का बोझ बना रहता है तथा उन सभी पर कार्य की पूर्णता संबंधी मानसिक दबाव भी रहता है। इसी मानसिक दबाव को दूर करने तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा खेल कक्ष की स्थापना की गई है। 

इस खेल कक्ष में भोजन अवकाश के दौरान अथवा शाम को 5.30 के बाद अधिकारी अथवा कर्मचारी अपना मनपसंद खेल का आनंद ले सकते हैं। इस खेल कक्ष में कैरम, शतरंज की व्यवस्था करने के निर्देश भी कुलपति ने खेल संचालक को दिए। 

उद्घाटन के दौरान विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, उपकुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप, डॉ. राजमणि पटेल, सहा. कुलसचिव डॉ. सुमीत अग्रवाल, हिमांशु शेखर मंडावी, ए. आर. चौरे, वित्त अधिकारी ज्योत्सना शर्मा, एनएसएस समन्वयक, डॉ. आर. पी अग्रवाल सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news