दुर्ग

संभागायुक्त महावर का कार्य सदैव रहेंगे स्मरणीय
02-Jan-2021 7:49 PM
 संभागायुक्त महावर का कार्य सदैव रहेंगे स्मरणीय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग/ कवर्धा, 2 जनवरी। संभागायुक्त श्री टीसी महावर गुरूवार को सेवानिवृत्त हो गए। धमतरी, जांजगीर-चांपा, मुंगेली जिले में कलेक्टर के अलावा बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग के संभागायुक्त के रूप में तथा अन्य प्रशासकीय पदों पर रहते हुए उन्होंने अपनी सहज, सरल और कुशल प्रशासन की छवि के साथ जनमानस के मन में गहरी छाप छोड़ी। प्रशासकीय दायित्वों के साथ ही वे निरंतर साहित्य सृजन भी करते रहे। अपनी सेवानिवृत्ति के अवसर पर श्री महावर ने अपने सपनों पर भी चर्चा की। 

इस मौके पर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि अनेक क्षेत्रों में श्री महावर का ज्ञान काफी विस्तृत है और राजस्व मामलों के तो वे मास्टर हैं। उन्होंने सहज, सरल और कडक़ अधिकारी के रूप में पहचान बनाई। उनके साथ किये गये संभाग के दौरों के अनुभव हमेशा याद रहेंगे।  एपीसीसीएफ एसके सिंह ने भी श्री महावर के सरगुजा के कार्यकाल की सुखद स्मृतियों को साझा किया।  सीसीएफ शालिनी रैना ने भी कहा कि उनके साथ चार महीने बहुत सुखद गुजरे, उनका अनुभव क्षेत्र व्यापक है और निश्चित ही इससे सहयोगी समृद्ध होते हैं।

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि मुंगेली में भी और दुर्ग में भी संभागायुक्त के मार्गदर्शन में कार्य करने का अवसर मिला। बड़ी सहजता से उन्होंने कठिन मसलों को भी हल किया।

एसपी प्रशांत ठाकुर ने कहा कि वे तथा श्री महावर जगदलपुर के हैं। श्री महावर की सफलता ने मुझे भी शासकीय सेवा में आने के लिए प्रेरित किया। राजनांदगांव कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने बताया कि संभागायुक्त महोदय से निरंतर सीखने का मौका मिला। बालोद कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि संभागायुक्त के नेतृत्व में दुर्ग संभाग ने अनेक क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल की। उनके मार्गदर्शन में अच्छा कार्य हुआ। जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक ने कहा कि मनरेगा आयुक्त के रूप में दी गई उनकी सीख मेरे लिए काफी उपयोगी रही। इस मौके पर पीएचई एसई राजेश गुप्ता ने भी कार्यकाल का स्मरण किया।

महावर के दामाद और आईआरएसएसई  अधिकारी श्री अनुज गुप्ता ने भी अपने अनुभव साझा किये। इस अवसर पर उनकी पत्नी श्रीमती अनिता महावर तथा बिटिया श्रीमती पारूल भी मौजूद रहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news