धमतरी

नगरी में गुमास्ता एक्ट लगाने चर्चा
03-Jan-2021 7:33 PM
नगरी में गुमास्ता एक्ट लगाने चर्चा

   श्रम विभाग के अफसरों ने ली व्यापारी संगठन की बैठक    

नगरी, 3 जनवरी।  नगर पंचायत पंचायत नगरी के व्यापारी संगठन द्वारा जिला श्रम विभाग जिला सहायक अधिकारी  अजय देशमुख एवं एप एस परते श्रम इंस्पेक्टर के नेतृत्व में श्रम कार्यालय धमतरी में बैठक रखी गई थी। जिसमें नगर पंचायत नगरी में गुमास्ता एक्ट लगाने की विषय में चर्चा की गई।

श्रम विभाग जिला सहायक अधिकारी द्वारा बताया गया कि नगरी नगर पंचायत नगरी में वर्ष 2016 में गुमास्ता एक्ट लागू हो चुका है लेकिन व्यापारी गण द्वारा पंजीयन ना कराने के कारण शासन को नुकसान हो रहा है।

आगामी सप्ताह में नगर पंचायत नगरी में 6 जनवरी  से गुमास्ता लाइसेंस की बनाने की प्रक्रिया चालू की जाएगी। जो निर्धारित चॉइस सेंटर पर ऑनलाइन करा कर गुमास्ता एक्ट पंजीयन लाइसेंस बनाया जाएगा। जो नगर पंचायत नगरी के कार्यालय में होगा।

बैठक में नगरी नगर के व्यापारी संगठन के अध्यक्ष संतोष कुमार साहू उपाध्यक्ष डिकेश कुमार साहू, शंकरलाल पंजाबी  व विक्की खनूजा ,सुरेश कुमार साहू श्रम विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news