गरियाबंद

कल से शुरू होगी पंचकोशी यात्रा
11-Jan-2021 6:09 PM
कल से शुरू होगी पंचकोशी यात्रा

नवापारा-राजिम, 11 जनवरी। इस साल भी पंचकोशी यात्रा 12 जनवरी को अल सुबह से शुरू हो जाएगी। 11 जनवरी को यात्रा करने वाले सभी श्रद्धालु नगर के रानी श्याम कुमारी देवी धर्मशाला, राजीव लोचन मंदिर प्रांगण, लोमस ऋषि आश्रम, कुलेश्वर नाथ महादेव प्रांगण आदि जगह इक_ा होंगे और 12 जनवरी को सुबह अपने रोजमर्रा के सामानों को सिर पर लादकर पचकोशी यात्रा शुरू कर पटेवा स्थित पटेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंचेंगे। यहां 18 एकड़ क्षेत्रफल में फैले सरोवर में स्नान कर शिवलिंग का जल अभिषेक कर पूजा-अर्चना की जाएगी। 

13 जनवरी को चंपारण में स्थित चंपकेश्वर नाथ महादेव के दर्शन-पूजन करेंगे। साहित्यकार संतोष कुमार सोनकर मंडल ने बताया कि कुर्म पुराण में पैदल यात्रा को श्रेष्ठ बताया गया है। श्रद्धालु 14 जनवरी को बम्हनी स्थित ब्रह्मकेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंचेंगे। पंचकोशी यात्रियों का जत्था 15 जनवरी को फिंगेश्वर स्थित फणिकेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंचेगा। 16 जनवरी को कोपरा स्थित कर्पूरेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे। रात्रि यहां विश्राम करने के बाद सीधे लफ ंदी स्थित औघडऩाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-पाठ करेंगे। इसके बाद पैदल चलते हुए सीधे राजिम के पदमा तालाब में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का दल पहुंचेगा। त्रिवेणी संगम में श्रद्धालु डुबकी लगाकर भगवान राजीवलोचन तथा पंचमुखी कुलेश्वरनाथ महादेव ज्योतिर्लिंग का दर्शन करेंगे। शांति पूजा के साथ सभी लोग अपने घर चले जाएंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news