रायपुर

ऑनलाइन शिक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला शुरु
11-Jan-2021 9:50 PM
ऑनलाइन शिक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला शुरु

रायपुर, 11 जनवरी। पंडित रविशंकर शुल विश्वविद्यालय रायपुर के मानव संसाधन विकास केन्द्र द्वारा  सोमवार से एमओओसी एस ऑन लाइन कोर्सेस एवं ओपन एजुकेशनल रिसोर्सेस विषयक कार्यशाला शुरु हुई। 

कार्यशाला का ऑनलाइन उद्घाटन कुलपति प्रो केशरी लाल वर्मा ने किया। कार्यशाला में देश के 4 राज्यों के 28 शिक्षक शामिल हैं। विषय विशेषज्ञ के रूप में देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के 10 विशेषज्ञ व्याख्यान एवं प्रशिक्षण देंगे। उच्च शिक्षा के शिक्षकों की भागीदारी में सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यशाला में ऑनलाइन शिक्षा के सभी पक्षों को न केवल समझने में वरन कार्य करने का प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यशाला में ऑनलाइन पाठ्यक्रम का निर्माण, ऑनलाइन मूल्यांकन, गूगल क्लास रूम, ऑनलाइन प्रपत्र, लेक्चर निर्माण, विडियो संपादन, ओपन एजुकेशनल संसाधन कि उपलब्धता आदि के गुर कार्यशाला में सिखाए जाएंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news