गरियाबंद

विड्राल फॉर्म पान दुकान में, गुस्साए किसानों ने जड़ा सहकारी बैंक में ताला
13-Jan-2021 6:07 PM
विड्राल फॉर्म पान दुकान में, गुस्साए  किसानों ने जड़ा सहकारी बैंक में ताला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 13 जनवरी।
आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर के गोहरापदर जिला सहकारी बैंक में काउंटर से नहीं सामने के पान ठेलों से विड्रॉल खरीदने का मामला सामने आया है। किसानों ने हंगामा कर बैंक कर्मियों को बाहर निकाल बैंक में ताला तक जड़ दिया और ट्रैक्टर में बिठा कर थाने पहुंचाया।

दो माह पहले गोहरापदर में किसानों की समस्या को दूर करने सरकार ने जिला सहकारी बैंक मैनपुर से पृथक कर अमलीपदर गोहरापदर उरमाल इलाके के 40 गांवों के किसानों के सुविधा के लिए गोहरापदर में बैंक की स्थापना करवाया था। बैंक में  किसानों को पैसे आहरण व विड्रॉल के लिए परेशान किया गया तो किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया।

खजुरपदर में पुलिया निर्माण का भूमिपूजन करने पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष  स्मृति ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ललिता यादव,धनसिंह मरकाम,भूपेंद्र मांझी व कांग्रेसियों को इसकी सूचना दिया गया। हंगामा कर रहे किसानों के बीच पहुंचे कांग्रेसियो के सामने किसानों ने एक एक कर अपनी पीड़ा बता रहे थे। नेताओं के सामने किसान दोषी बैंक कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे, किसान बैंक कर्मचारियों को थाने के सुपुर्द करना चाह रहे थे। 

कई किसानों ने बताया नियमानुसार विड्रॅाल किसानों को बैंक से नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है लेकिन बैंक कर्मचारियों द्वारा साठ गांठ कर बैंक के बाहर पान दुकानों में विड्रॉल की दुकान सजा रखे है जंहा से किसानों को पैसे में विड्रॉल खरीदना पड रहा है, पिछले एक माह से इसकी लगातार शिकायत मिल रही थी कई बार बैंक के उच्च अधिकारियों को भी इसकी शिकायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया था लेकिन इस ओर कोई ध्यान नही देने के कारण आज किसानों का गुस्सा भडक उठा हालांकि बैंक कर्मी अपने उपर लगे आरोपों को खारिज करते नजर आए ।

जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर समेत अन्य कांग्रेसी नेता किसानों के साथ ट्रैक्टर में बैठे। बैंक के प्रभारी प्रबन्धक दीपराज मसीह,केशियर सुरेश साहू को ट्रैक्टर में लेकर देवभोग थाने पहुंचे, किसानों ने थाना में प्रभारी अधिकारी खुमान सिंह महिलांगे के पास आप बीती बताने के अलावा लिखित में भी शिकायत दर्ज कर दोषी बैंक कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं बैंक कर्मी अपने उपर लगे आरोपों को खारिज करते नजर आए।

प्रभारी श्री महिलांगे ने कहा कि किसानों की शिकायत व बैंक कर्मियों की तरफ से भी लिखित शिकायत मिली है, मामले की जांच कर आला अफसरों के सलाह पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news