कवर्धा

खनिज की अवैध खुदाई-परिवहन, 8 गाडिय़ां जब्त
17-Jan-2021 6:08 PM
खनिज की अवैध खुदाई-परिवहन, 8 गाडिय़ां जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 17 जनवरी। 
दो दिनों में खनिज के अवैध खनन और परिवहन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए अलग-अलग 8 वाहनों को थाने के सुपुर्दनामा कर दिया गया है और संबंधितों से लगभग 1 लाख 20 हजार रूपए अर्थदंड वसूला जाएगा।

खाद्य निरीक्षक रोहित साहू ने बताया कि 15 जनवरी को तहसील सहसपुर लोहारा में 3 वाहन सीजी 09 जेके 5446 चुना पत्थर-हाइवा वाहन, सीजी 07 ए.डब्ल्यू 0490 ईट/मजदा, सीजी 04 जेए 6504 ईट/मजदा और कवर्धा तहसील के सोल्ड जॉन डियर ट्रेक्टर में ईंट ट्रेक्टर/ट्राली, सीजी 09 सी 9462 में मुरुम ट्रेक्टर/ट्राली, सोल्ड महिंद्रा में मुरुम/ट्रेक्टर ट्राली को अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जप्तीकर थाना कवर्धा और सहसपुर लोहारा में अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया गया। इसके साथ ही ग्राम मोटियारी/कवर्धा में तीन ईट भट्टे पर कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि कुल राशि लगभग 93 हजार रुपए अर्थदंड आरोपित कर वसूला जएगा।

इसी तरह 16 जनवरी को टीम द्वारा 2 वाहन सीजी 09 बी 0744 में रेत खनिज/ट्रक और सीजी 30 बी 2247 ईट ट्रेक्टर ट्राली को अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जप्तीकर थाना कवर्धा में अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया गया और कुल राशि लगभग 39 हजार रुपए अर्थदंड आरोपित किया जएगा।

एसडीएम विनय सोनी ने बताया कि आगे में अवैध रूप से रेत-मुरुम की उत्खनन व परिवहन करने वालो जिला खनिज व राजस्व टीम द्वारा कार्रवाई जारी रहेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news