गरियाबंद

परसदा में लोकार्पण-मितानीन सम्मान समारोह
21-Jan-2021 4:10 PM
परसदा में लोकार्पण-मितानीन सम्मान समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 जनवरी।
समीपस्थ ग्राम परसदा के नवनिर्मित गौठान, हायर सेकंडरी स्कूल में शेड निर्माण, यादव समाज का सामुदायिक भवन का लोकार्पण एवं मितानीन सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू, अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, किया। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष रतीराम साहू, विधायक प्रतिनिधि चंद्रहास साहू, जिला पंचायत सदस्य चंद्रकला धु्रव, जनपद सदस्य प्रेमीन डॉ. श्रीराम साहू, पूर्व सभापति डिगेश्वरी रमेश वर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा गौठान, हायर स्कूल शेड व यादव समाज के सामुदायिक भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। 

 विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि भारत एक धर्म व संस्कृतियों का देश है, जहाँ पर गौमाता की पूजा की जाती है। किसानों की धन को गोधन के रूप में जाना जाता है। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के पश्चात इन दो वर्षों में किसानों की स्थिति में काफी बदलाव आया है। वर्तमान सरकार गांव, गरीब, मजदूर और किसानों की सरकार है। ग्रामवासियों के मांग पर गाँव के बड़े तालाब पर दशगात्र घाट निर्माण करने की स्वीकृति दी।

रतीराम साहू ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां पर 70 फीसदी लोग गांव में निवास करते हैं। इसलिए किसान को देश का आधार स्तम्भ कहा जाता है। केन्द्र सरकार द्वारा जो कृषि बिल लागू की गई है उनसे किसानों को काफी नुकसान होगा। क्यूंकि किसान खुशहाल होंगे तो देश खुशहाल होंगे। कार्यक्रम का संचालन तिलक राम साहू व आभार व्यक्त यशवंत वर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में रावत समाज द्वारा मुख्य अतिथि को खुमरी पहनाकर उनका सम्मान किया गया। वही सभी मंचासीन अतिथियो को शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। 

मितानिनों को साड़ी व श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर सरपंच महेश्वरी तिलक साहू, टीकू यादव अध्यक्ष गौठान समिति, उपसरपंच महेंद्र वर्मा, रामकुमार वर्मा, चंद्रिका वर्मा, भागवत साहू, कृष्णा चक्रधारी, पूरनलाल साहू, कमलेश वर्मा, होरीलाल यादव, मोहन यादव, घनश्याम यादव, गोपाल यादव, विनोद सेन, खोरबाहरा यादव व ग्रामवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news