गरियाबंद

श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए राजेश्री महन्त
24-Jan-2021 5:54 PM
श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए राजेश्री महन्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 24 जनवरी।
महामंडलेश्वर राजेश्री डॉ. महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग अपने गरियाबंद जिला प्रवास के दौरान ब्रह्मलीन संत श्री श्यामसुन्दर शरण जी महाराज की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।
गरियाबंद जिले के ग्राम बिजली के समीप स्थित मड़वाडी में श्री श्री 108 श्री सिया भुनेश्वरी शरण जी महाराज चतुर्भुज, सिरकट्टी आश्रम के कृपा पात्र ब्रह्मलीन संत श्री श्यामसुन्दर शरण जी जिसे लोग मौनी बाबा के नाम से जानते हैं के मांडब्य ऋषि आश्रम में 22 जनवरी 2021 को दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई थी, इसमें दूर-दूर से आए हुए संत महात्मा एवं श्रद्धालुजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारे हुए राजेश्री महन्त जी महाराज ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में भगवत भक्ति को स्थापित करने में ब्रह्मलीन स्वामी जी का बहुत बड़ा योगदान था। उन्होंने जन-जन तक भगवत नाम संकीर्तन को पहुंचाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया, उनकी सेवा को हम सब निरंतर याद रखेंगे। 

लोगों को मारुति धाम देवर घटा से पधारे हुए संत श्री रामगोपाल दास जी महाराज ने भी संबोधित किया और कहा कि आत्मा ही परमात्मा है, आत्मा जब परमात्मा से वार्तालाप प्रारंभ कर दें तो आत्मा और परमात्मा का भेद मिट जाता है हम दिवंगत स्वामी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। 

क्षेत्रीय विधायक अमितेश शुक्ला ने कहा कि आज हमारे भारतवर्ष में अनेक जाति धर्म और संप्रदाय के लोग यदि एक सूत्र में बंधे हैं तो इसके पीछे हमारे संत महात्माओं का आशीर्वाद ही मूल कारण है लोगों को दूर दूर से आए हुए अनेक संत महात्माओं ने भी अपना आशीर्वचन प्रदान किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विशेष रूप से संत श्री गोवर्धन शरण, राम सेवक शरण, संत श्री चंद्रभूषण दास सहित आश्रम के सभी संत महात्मा गण एवं दूर-दूर से पधारे हुए ऋ षि मुनि तथा श्रद्धालु जन तथा राजेश्री महन्त जी महाराज के साथ मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, रामतीरथ दास,  उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news