दंतेवाड़ा, 25 जनवरी। महामारी के बावजूद 72वें गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर उत्साह में कोई कमी नहीं है। सरकारी भवनों में रंगीन विद्युत झालरों की सजावट की गई है। इमारतें इनकी रोशनी से जगमग होंगें। गणतंत्र दिवस इस वर्ष कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरततें हुए आयोजित किए जाएगें। जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह सादगीपूर्ण तरीकें से मनाया जाएगा। मुख्यालय में आयोजित समारोह सोशल, फिजिकल डिस्टेंसिग के साथ आयोजित होंगे।