गरियाबंद

विधायक धनेन्द्र ने किया ध्वजारोहण
28-Jan-2021 7:44 PM
विधायक धनेन्द्र ने किया ध्वजारोहण

  स्वच्छता कर्मियों, डॉक्टरों व पत्रकारों का सम्मान   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 28 जनवरी। नगर के वार्ड 16 श्रीराम जानकी पारा में युवा संगठन के तत्वावधान में 72वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक धनेन्द्र साहू ने ध्वजारोहण कर उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर युवा संगठन द्वारा कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल में निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले चिकित्सकों, स्वच्छता कर्मियों एवं नगर के प्रतिष्ठित पत्रकारों का श्रीफ ल एवं शाल से सम्मान किया गया।

इस दौरान विधायक श्री साहू को नगर के विभिन्न विकास कार्यों एवं समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें प्रमुख रूप से पुराने मवेशी अस्पताल पर व्यवसायिक परिसर निर्माण, नदी किनारे तटबंध में उत्तम प्रकाश व्यवस्था व सौंदर्यीकरण, वार्ड क्रमांक 16 निचले बस्ती के लोगों के मकान जो घास भूमि एवं डुबान क्षेत्र में आते हैं उनको आबादी घोषित कर उन्हें भूमि का पट्टा प्रदान कर आवास योजना का लाभ दिलाने, नदी किनारे पम्पर घाट पर दशगात्र कार्यक्रम हेतु स्थाई घाट निर्माण आदि मांगों को लेकर एक ज्ञापन विधायक को सौंपा गया। जिस पर विधायक धनेन्द्र साहू ने विचार करते हुए सभी मांगे यथा संभव पूरी करने की बात कही।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए अपने कार्यकाल में नगर के लिए किए गए विकास कार्यों को उल्लेख किया। उन्होंने श्रीराम जानकी दुर्गा उत्सव स्थल पर पूर्व में घोषित विधायक निधि के माध्यम से एक भव्य भवन एवं टीन शेड निर्माण में आ रही कानुनी बाधाओं को दूर कर अति शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ करने की बात कही।

वार्ड पार्षद मंगराज सोनकर ने वार्डवासियों को चार समूह गठित कर कर प्रत्येक समूह को सामाजिक कार्यक्रमों के भोजन निर्माण में उपयोग होने वाले उपयोगी सामग्रियों का वितरण किया गया। साथ ही अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के निर्माण के लिए वार्ड वासियों की ओर से 5100 की नगद राशि प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान वार्ड में स्थाई आंगनबाड़ी की कमी को दृष्टिगत रखते हुए सुंदरलाल सोनकर की पत्नी मंगतीन भाई सोनकर ने अपनी निजी भूमि को आंगनबाड़ी के स्थाई भवन निर्माण के लिए पार्षद को समर्पित की जिसमें नए आंगनबाड़ी भवन हेतु प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, रतीराम साहू, चतुर जगत, जीत सिंह, पार्षद अजय कोचर, हेमंत साहनी, लोकिन अर्जुन साहू, जुगा बाई, स्वर्ण जीत कौर, चंद्रहास साहू, मेघनाथ साहू, एल्डरमेन सुरेश साहू, सुनील जैन, सहदेव कंसारी, राजा चावला, रामरतन निषाद, अहमद रिजवी, रामकुमार शर्मा, राकेश सोनकर, वीरूमल, महेश देवांगन, अशोक सोनकर, सहित वार्डवासी भोला, गुनीक राम, चैनू साहू, राजेश, देव सोनकर अंकित, लक्की, भरत मेघवानी, बंसीलाल, समय लाल निषाद, विष्णु, मोहन देवांगन, करन, तिजूराम साहू, पंचू, श्यामलाल यादव, लता कंसारी, श्रीमती ज्योति, आरती साहू, हिमानी पटेल, रुकमणी, कृष्णा, सुभद्रा देवांगन, गोमती, दुलारी निषाद, सुलोचना साहू नीलू नागर्ची आशा, रमा, कामिनी सोनकर के अलावा बड़ी संख्या में वार्ड एवं नगरवासी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन युवा संगठन के सक्रिय सदस्य प्रमोद देवांगन ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news