गरियाबंद

बहुद्देश्यीय स्वा. कार्यकर्ताओं ने रिक्त पद की भर्ती को लेकर सौंपा ज्ञापन
02-Feb-2021 5:39 PM
बहुद्देश्यीय स्वा. कार्यकर्ताओं ने रिक्त पद  की भर्ती को लेकर सौंपा  ज्ञापन

राजिम, 2 फरवरी। स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों की भर्ती नहीं होने के कारण पुरुष बहुद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर संविदा भर्ती की मांग को लेकर प्रशिक्षित युवाओं ने कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि इस पद के लिए प्रशिक्षण प्राप्त हुए 8 वर्ष बीत गए हैं, लेकिन उन्हें अब तक नौकरी नहीं मिली। गत दिनों संविदा भर्ती की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशिक्षित युवा बेरोजगार संघ के अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव, उपाध्यक्ष नागेश्वर सचिव चंद्रशेखर यादव, सहसचिव कुलेश्वर पराना, मीडिया प्रभारी डोमेश्वर यादव जय कहार, शंभू, भोला साहू, लोकेश सिन्हा, नूपुर सिंह, कुलेश्वर साहू ने संयुक्त रूप से बताया कि हम लोगों ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में 1 वर्षीय कोर्स किया है। प्रशिक्षण के दौरान प्रदेश के उप स्वास्थ्य केंद्र पर कम से कम 3 वर्ष तक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने का प्रावधान था,  लेकिन अभी तक उन्हें कार्य करने का मौका नहीं मिला। पुरूष कार्यकर्ता के रूप में प्रशिक्षण लेने के बाद पिछले 8 वर्ष से उपस्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती नहीं होने के कारण सभी बेरोजगार घूम रहे हैं। वहीं जिले में पुरुष बहुद्देश्यीय कार्यकर्ता की बड़ी संख्या में पद रिक्त है। अन्य जिलों में खनिज न्यास मद से इस पद पर भर्ती की जा रही है लेकिन गरियाबंद जिला में ऐसा नहीं हो रहा है जिनकी वजह से बेरोजगारों में काफी रोष व्याप्त है। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बाद उनकी बातों को गंभीरता पूर्वक सुनने के पश्चात उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news