गरियाबंद

जंगल से साल के चिरान ले जाते ओडिशा के 4 बंदी
10-Feb-2021 5:21 PM
जंगल से साल के चिरान ले जाते ओडिशा के 4  बंदी

57 नग चिरान के साथ टै्रक्टर जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 10 फरवरी। 
वन विभाग ने फिर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 57 नग साल के चिरान, टै्रक्टर को जब्त कर ओडिशा के चार लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया है।
वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के इदागांव वन परिक्षेत्र के ओडिशा सीमा से लगे कक्ष क्रमांक 1242 में सोमवार शाम 5 बजे के आसपास ओडिशा के लकड़ी तस्करों द्वारा टै्रक्टर के माध्यम से लकड़ी तस्करी किए जाने की जानकारी मिलते ही इसकी सूचना उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक गरियाबंद आयुष जैन को दिया गया।

उपनिदेशक आयुष जैन के दिशा-निर्देश पर वन विभाग का अमला सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी चन्द्रबली ध्रुव के नेतृत्व में वन विभाग का अमला घेराबंदी कर इदागांव वन परिक्षेत्र के ओडिशा सीमा क्षेत्र में टै्रक्टर से भरकर ले जा रहे 57 नग साल लकड़ी के कीमती चिरान को जब्त किया, साथ ही टै्रक्टर को भी जब्त किया गया और ओडिशा के चार आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news