गरियाबंद

राज्य को पीछे धकेलने वाला बजट-चंद्रशेखर साहू
02-Mar-2021 4:27 PM
राज्य को पीछे धकेलने वाला बजट-चंद्रशेखर साहू

राजिम, 2 मार्च। राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा नेता एवं गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने इतना निराशाजनक बजट कभी नहीं देखा था। बजट पूर्ण रूप से खोदा पहाड़ निकली चुहिया की कहावत को चरितार्थ करती है। यह कोरोना के जख्म पर नमक छिडक़ने वाला बजट है। बजट में गरियाबंद जिले को कुछ भी नहीं मिला है। छत्तीसगढ़ बनने के बाद पहली बार बजट का आकार छोटा हुआ है। बजट का छोटा होना दुर्भाग्यजनक है। बजट केंद्र पर निर्भर है, विभागवार राशि स्पष्ट नहीं है, बजट में कुछ नया शामिल नहीं किया गया। सडक़ों के लिए पूरी तरह केंद्र सरकार पर निर्भर हैं। बजट प्रदेश को पीछे धकेलने वाला बजट है। बजट में महिला, किसान, युवा से लेकर हर वर्ग के लिए निराशाजनक है। 

प्रदेश की 11 नई तहसीलों के गठन और कुछ स्थानों पर नवीन महाविद्यालय की स्थापना बजट में दर्शाई गई है लेकिन इसमे भी गरियाबंद जिले को कोई नया तहसील और नवीन महाविद्यालय की सौगात नहीं दी गई है जिसके कारण गरियाबंद जिले की जनता पूर्णत: छला हुआ महसूस कर रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news