गरियाबंद

नई उम्मीदों वालाबजट-मेमन
03-Mar-2021 7:55 PM
 नई उम्मीदों वालाबजट-मेमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

छुरा, 3 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट निश्चित रूप से प्रदेश के लिए नई उम्मीद ले के आया ह।उक्त बातें शासकीय महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छूरा के कोषाध्यक्ष सलीम मेमन ने कही।

बजट पर विस्तार से चर्चा करते हुए मेमन ने बताया किये बजट किसान गरीब और गांव के ऊपर फोकस करने वाला है।

छत्तीसगढ़ी कला ,शिल्प,वनोपज, कृषि, एवं अन्य सभी प्रकार के उत्पादों तथा व्यंजनों को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के लिए सी मार्ट स्टोर की स्थापना करना,पंडरी में350 करोड़ की लागत से जेम्स ज्वेलरी पार्क की स्थापना जो पूरे देश मे सिर्फ तीन बड़े शहरोँ में ही ह। पत्रकारों को दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु पर परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता, किसानों को खेतों तक आवागमन सुविधा के लिए मुख्यमंत्री धरसा विकास योजना, नवा रायपुर में भारत भवन, भूमिहीन श्रमिकों के लिये न्याय योजना, साथ ही गांव में रूरल इंदुट्रीयल पार्क, नया रायपुर में बोर्डिंग स्कूल , शहरी इलाकों में10 नए मोबाइल क्लीनिक, महिला को दूसरे बेटी होने पर 5000 रुपये मिलेंगे, स्वच्छता दीदियों का मानदेय 5000 से बढ़ाकर 6000 कर दिया गया। बस्तर टाइगर्स नाम से विशेष बल का गठन।

असंगठित श्रमिकों ठेका मजदूरों सफाई कामगारों, घरेलू कामकाजी महिला, के लिए 61 करोड़ रुपये का प्रावधान। यह बजट छत्तीसगढ़ के दबी हुई पहचान को ब्रांड का कलेवर देगा और गड़बो नवा छत्तीसगढ़ के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। सलीम मेमन ने कहा कि इस बजट से राज्य भर के लोगो मे हर्ष की लहर ह। इस बजट के लिए उन्होंने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और इस  क्षेत्र के विधायक अमितेश शुक्ल को धन्यवाद प्रेषित किया ह।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news