गरियाबंद

कलाकार बहुत स्वाभिमानी होता है
05-Mar-2021 5:49 PM
कलाकार बहुत स्वाभिमानी होता है

सुफी गायक राकेश शर्मा ने पत्रकारों के बीच खुलकर कलाकारों का दर्द उकेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 मार्च।
कलाकार बहुत स्वाभिमानी होता हैं। कोविड 19 में लॉकडाउन के बीच उन्होंने दुख भरा दिन देखा लेकिन विचलित नहीं हुआ। सोच सकारात्मक हो तो आगे बढऩे से कोई रोक नहीं सकता हैं। कला को आकार देने वाला ही कलाकार होता हैं। 
राजिम माघी पुन्नी मेला के अवसर पर महोत्सव मंच में प्रस्तुति देने पहॅुंचे प्रदेश के प्रसिद्ध सूफी गायक राकेश शर्मा ने कही। उन्होंने मीडिया सेंटर में पत्रकारों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि दस साल की उम्र में गायन शुरू कर दिया था। दादा राजाराम को गाते हुए देखकर उनसे गायन की बारीकी को सीखा। 1996 में मंचीय प्रस्तुति से प्रभावित होकर दिलीप षड़ंगी ने मुझे प्रोत्साहित किया और स्टेज प्रोग्राम का कांरवा चला पड़ा। 

अभी तक 700 से अधिक कार्यक्रम दे चुका हूं। लोग पूछते हैं सूफी गायन क्या हैं ? मैं कहता हूॅं यह खुली किताब है। गायन में जो ईश्वर का दर्शन करा दें इससे बड़ा उदाहरण मुझे और कुछ नहीं मिलता। सबसे पहले मुझे ओडिशा में मौका मिला। सन् 2002 में गाबो अउ गवाबों गीत हिट हुआ। अब्बड़ मया करथों में फिल्म फेयर अवार्ड मिला। सब टीवी पर प्रस्तुति देना मेरे लिए फख्र का विषय रहा। मेरा सबसे प्रिय गीत झन कर गरब गुमान रे हंसा... आज भी वहीं गुनगुनाता हूॅं। छत्तीसगढ़ी में सुन्दरकाण्ड की प्रस्तुती देना मेरे लिए महत्वपूर्ण क्षण रहा हैं। उनकी पत्नी निशा के अलावा दो बिटिया अनन्ता शर्मा, आन्या शर्मा, पुत्र राहत शर्मा गायन ने शानदार आवाज देते हैं। राकेश शर्मा ने आगे बताया कि वर्तमान में कलाकारों के लिए प्लेटफार्म सोशल मीडिया ने तैयार कर दिया। जब मैं संगीत सीखा उस समय प्रचार -प्रसार का कोई साधन नही था लेकिन आज यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, वाट्सअप के माध्यम से कई नवोदित कलाकारों को मंच मिल रहा हैं। पहले के कलाकार व्यवहारिक एवं गुरू भक्त होते थे लेकिन आज वह देखने को नहीं मिलता।  

उन्होंने बताया कि राजिम महोत्सव, चक्रधर महोत्सव, राज्योंत्सव के अलावा राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में प्रस्तुती देने का अनुभव मुझे प्रोत्साहित करती हैं। राजिम माघी पुन्नी मेला में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के कलाकारों को अवसर प्रदान कर कला की उत्थान की दिशा में अच्छी सोच के साथ काम चली रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि राजिम हमारे देश की महत्वपूर्ण तीर्थस्थल हैं यहां आकर आत्मिक प्रसन्नता हुई। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news