गरियाबंद

राजिम माघी पुन्नी मेला में छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थलों की जानकारी मिल रही
06-Mar-2021 5:04 PM
राजिम माघी पुन्नी मेला में छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थलों की जानकारी मिल रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 मार्च।
माघी पुन्नी मेला में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल रायपुर द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थलों की जानकारी ब्रोशर के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। यहां पर लोगों को छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों की ब्रोशर एवं पोस्टर वितरण भी कर रहे है ताकि दर्शनार्थियों को पर्यटन स्थल के जानकारी हो सके। 

विभाग के कर्मचारी दिनेश जांगड़े पर्यटन अधिकारी गुरू घासीदास संग्रहालय, रूपेश साहू पर्यटक सूचना केन्द्र रेलवे रायपुर, ओम नारायण पाठक कम्प्यूटर ऑपरेटर रायपुर ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को पर्यटन विभाग की जानकारी प्रदान करना है। यहां हम विभिन्न पोस्टर, बैनरों के माध्यम से लोगों की शंकाओं का समाधान करते हैं। 

उन्होंने बताया कि इस बार हमने छत्तीगढ़ में राम वनगमन पथ का चिन्हांकन किया है जिसमें प्रमुख रूप से सीतामढ़ी हरचौका, रामगढ़, शिवरीनारायण, तुरतुरिया, चंद्रखुरी, राजिम, सिहावा, जगदलपुर, रामाराम है। अब तक हमने लगभग 600-700 लोगों को इस योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दिये है। 

छत्तीसगढ़ दर्शन योजना में कम दर में लोगों को विभिन्न स्थानों में घुमाया जाता है और ठहरने के लिए होटलों की बुकिंग पहले से करायी जाती है ऐसे लोग जो शिक्षित नहीं है और सरकार की योजनाओं का लाभ लेना चाहते हंै। उन्हें पोस्टर, बैनर और मानचित्र के द्वारा जानकारी देते हंै। राज्योत्सव में भी हम अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिलें, इसलिए एलईडी स्क्रीन के द्वारा एवं पर्यटन विभाग की डोम बनाकर जानकारी देते हंै। 

कोरबा से 35 कि.मी. दूर सतरेंगा में बोर्ड क्लब खुला है जहां मिनीमाता बांगों बांध में मोटर बाइक लांच किये है जिसमें चलते हुए भी लंच की सुविधा है और यहां विश्रामकक्ष की व्यवस्था है जिसमें 10 प्रतिशत छूट दिया जाता है। 
पर्यटन विभाग के कर्मचारियों ने बताया यदि आप किसी पर्यटन स्थल का जाना या जानकारी लेना इसके लिए आप टोल फ्री नंबर 18001026415 जो प्रात: 8 बजे संध्या 8 तक जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग के वेबसाईट में भी जानकारी लेकर बुकिंग की सुविधा भी प्राप्त की जा सकती है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news