बिलासपुर

भक्तों ने बनाए साढ़े 6 लाख पार्थिव शिवलिंग
09-Mar-2021 5:33 PM
भक्तों ने बनाए साढ़े 6 लाख पार्थिव शिवलिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 9 मार्च।
कोटेश्वर महादेव की नगरी  कोटा नगर में रेल्वे  स्टेशन ग्राउंड में महालक्ष्मी यज्ञ 21 कुंडीय, नर्मदा पुराण कथा एवं 11 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण विराट कार्यक्रम चल रहा है। प्रतिदिन बडी संख्या में महिलाओं एवं पुरूष बच्चे भी सुबह 4 बजे से  पहुंच रहे हैं। इस आयोजन में नगर सहित एवं प्रदेश भर के श्रद्धालू महालक्ष्मी यज्ञ, नर्मदा पुराण कथा का लाभ ले रहे हैं। 

महालक्ष्मी यज्ञ स्थली का परिक्रमा करने और दर्शन लाभ लेने दिनभर लोगों का तांता लगा रहता है। 
महालक्ष्मी यज्ञ 21कुंडीय, नर्मदा पुराण कथा एवं 11 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण विराट कार्यक्रम  3 मार्च  बुधवार को प्रारंभ कोटेश्वर महादेव कोटसागर तालाब व कोरीबांध में प्रतिदिन भव्य मंगल आरती कर पार्थिव शिवलिंग भक्तों के द्वारा अभिषेक कर विसर्जन  किया जा रहा है ।

अब तक यज्ञ के चौथे दिन के शाम तक  6 लाख पचास हजार तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण भक्तों के द्वारा पूरा कर लिया गया है। कथा स्थल पर देशभक्ति का माहौल भी देखने को मिल रहा है। पंडाल के पास ही एक विशाल तिरंगे का ध्वजारोहण भी किया गया।
मां नर्मदा के साधक ज्योतिषाचार्य पंडित श्याम दीक्षित महाराज के पूरे पंडाल के सामने महत्वपूर्ण अभियान एक रोटी एक मु_ी चावल अभियान का भी विशेष पंडाल बनाया गया है जिसमें गरीब पिछड़े क्षेत्र के बच्चों या कन्याओं, बुजुर्गों, को भोजन भंडारा एवं वस्त्र किताबे बांटना हैं और जिससे सुदूर वनांचल में रह रहे गरीब आदिवासियों को सहारा मिल सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news