गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 10 मार्च। बीती रात मैनपुर विकासखंड के जाड़ापदर गांव में शादी समारोह में युवतियों की फोटो खींचने से मना करने पर युवक की हत्या कर दी गई। जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही मैनपुर पुलिस रात को मौके पहुंची। रात में ही पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार बीती रात गांव के उदल राठौर के परिवार में शादी कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान दूसरे गांव के 4 युवक वहां पहुंचे और समारोह में शामिल युवतियों की तस्वीरें खींचने लगे। उदल राठौर को युवकों की ये हरकत नागवार लगी। उन्होंने चारों युवकों को समारोह से बाहर निकाल दिया।
इस पर युवक भडक़ गए और चाकू से उदल पर हमला बोल दिया। बुरी तरह घायल उदल को तत्काल मैनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मैनपुर पुलिस रात को ही मौके पहुंची। पुलिस ने मामले में चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
मैनपुर थाना प्रभारी सत्येंद्र श्याम ने बताया कि घटना बीती रात 2 बजे की है। चार युवकों ने शादी समारोह में पहुंचकर लड़कियों की फोटो खींचना शुरू कर दिया। जिसके बाद विवाद की स्थिति पैदा हुई और चारों युवकों ने मिलकर उदल राठौर पर चाकू से हमला बोल दिया। उदल की मौत हो गयी है।