दन्तेवाड़ा

नए मॉडल हाट बाजार स्थल में शिफ्ट होने सब्जी व्यापारियों ने दी सहमति
14-Mar-2021 8:20 PM
नए मॉडल हाट बाजार स्थल में शिफ्ट होने सब्जी व्यापारियों ने दी सहमति

   बारसूर तालाब गहरीकरण-सौंदर्यीकरण के कलेक्टर ने दिए निर्देश   

   वार्डों की पेयजल, बिजली, सडक़, नाली व अन्य समस्याओं का जल्द निराकरण    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 14 मार्च। कलेक्टर दीपक सोनी ने शुक्रवार को बारसूर में दौरा कर बाजार, सडक़, बिजली, नाली, पेयजल तथा अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। हाट बाजार में पैदल चल कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

धूप में एक वृद्धा को सब्जी बेचते देख उनसे पूरी सब्जी खरीद कर घर जाने को कहा। लोगों को कोरोना वायरस से बचने हेतु मास्क, हैंड वॉश एवं सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करने समझाईश दी। पुराने हाट बाजार के सब्जी व्यापारियों से नए हाट बाजार में शिफ्ट होने के बारे में चर्चा की। जिस पर सभी व्यापारियों ने अपनी सहमति प्रदान की।

ज्ञात हो कि बारसूर का नया हाट बाजार, मॉडल हाट बाजार के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिसमें शेड, पक्के चबूतरे, रास्ता, चारों तरफ बाउंड्री, पेयजल, शौचालय, पार्किंग, कोल्ड स्टोरेज, वन-धन केंद्र, एंट्री, एक्सिट जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। हाट बाजार निर्माण में पेड़ पौधों को काटने से भी मना किया ताकि वहां की प्राकृतिक सुंदरता में कोई छेड़छाड़ न हो।

   कलेक्टर श्री सोनी ने नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री की दूसरी यूनिट लगाने के लिए भी स्थल का निरीक्षण किया और जल्द निर्माण करने के निर्देश दिए ताकि जल्द ही लोगों को उसका लाभ मिल सके और रोजगार के अवसर प्रदान हों। कलेक्टर ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण कर वाटर सप्लाई मार्च के अंत तक शुरू कराने के निर्देश दिए।

 उन्होंने इंडोर स्टेडियम, मुक्तिधाम निर्माण स्थलों का भी जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। बारसूर के तालाब का गहरीकरण पश्चात सौंदर्यीकरण एवं ओपन जिम, बच्चों के खेल कूद के उपकरणों से युक्त बगीचा निर्माण की भी योजना बनाई है। श्री सोनी ने नगर पंचायत बारसूर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदों संग चर्चा कर उनकी मांगें सुनी। पेयजल आपूर्ति, विद्युतीकरण, सडक़, नाली आदि की समस्याएं सुनकर जल्द उसका निराकरण करवाने की बात कही।

इस दौरान कलेक्टर श्री सोनी के साथ सीईओ जिला पंचायत अश्वनी देवांगन, एसडीएम अबिनाश मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर प्रीति दुर्गम, नगर पंचायत अध्यक्ष  उमेश्वर सिंह पुजारी, उपाध्यक्ष बद्रीनाथ पुजारी, सीएमओ मीनाक्षी नाग एवं समस्त पार्षद मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news