बलौदा बाजार

रिसदा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मना विश्व ग्लूकोमा सप्ताह
15-Mar-2021 4:40 PM
रिसदा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  में मना विश्व ग्लूकोमा सप्ताह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 मार्च।
बलौदाबाजार रिसदा मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी डा. खेमराज सोनवानी, सिविल सर्जन डा. राजेश अवस्थी, खंड चिकित्सा अधिकारी डा. राकेश कुमार के निर्देशन पर विश्व ग्लूकोमा सप्ताह का आयोजन शुक्रवार को रिसदा के अस्पताल परिसर में संस्था प्रभारी आरएमए डॉ. अविनाश केसरवानी द्वारा किया गया। 

शिविर का शुभारंभ जीवनदीप समिति के पदेन अध्यक्ष व सरपंच जितेंद्र खूंटे, सभापति, उप सरपंच परेश वैष्णव जीवनदीप समिति के आजीवन सदस्य राजेश वैष्णव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सृष्टि मिश्रा, एपिडेमियोलॉजिस्ट श्वेता शर्मा , जिला डेटा मैनेजर वीरेंद्र बघेल के द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया। शिविर में 40 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की प्रभारी नेत्र सहायक अधिकारी वेगेश्वर यदु के द्वारा आंखों की सामान्य, मोतियाबिंद, ग्लूकोमा की जांच की गई। साथ ही बताय गया कि 40 से अधिक वर्ष के व्यक्तियों को साल में एक बार आंखों की जांच अवश्य कराना चाहिए।

ग्लूकोमा बीमारी में दृष्टि का दायरा सिकुडऩे लगता है, पढऩे के चश्मे का नंबर जल्दी-जल्दी बढऩे लगता है। आंखों की नसें सूखने लगती है, जिसके चलते दृष्टि कम हो जाती है। सरदर्द होना आदि जैसे लक्षण आने लगते हैं।
इसी कड़ी में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सृष्टि मिश्रा द्वारा शासन द्वारा संचालित विभीन्ना योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। कार्यक्रम में खंडचिकित्सा अधिकारी, रिसदा सेंटर के समस्त स्टाफ एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा ग्राम की मितानिन बहनें रेखा वर्मा, भगवती जायसवाल, गंगा साहू, हेमलता वर्मा शकुन खूंटे, सरस्वती खूंटे, निरूपा खूंटे, चंद्रिका खूंटे का कोविड, वैक्सीनेशन एवं अन्य स्वास्थ्य गतिविधियों के दौरान उत्कृष्ट सहयोग प्रदान कारने वाली सभी मितानिन बहनों का शॉल एवं श्री फल देकर सम्मान किया गया। 

कार्यक्रम में ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रिसदा के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news