बलौदा बाजार

प्रेरक संघ का धरना-प्रदर्शन जारी
15-Mar-2021 5:13 PM
 प्रेरक संघ का धरना-प्रदर्शन जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 मार्च।
छत्तीसगढ़ प्रेरक कल्याण संघ के आह्वान पर जिला मुख्यालय बलौदा बाजार में प्रेरक संघ अपनी  एक  सूत्रीय मांग नियमित रोजगार को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
जिला मीडिया प्रभारी घनश्याम कठोत्रे ने बताया कि सत्र 2008 से प्रेरक असाक्षरों को साक्षर करने के साथ-साथ केंद्र सरकार व राज्य सरकार के सभी विभाग के  योजनाओं का प्रचार प्रसार कर ग्रामीण जन को लाभ दिलाने का कार्य करते थे, लेकिन भाजपा सरकार ने 2018 में प्रेरकों को बेरोजगार कर उनकी रोजी-रोटी छीनने का काम किया।

कांग्रेस सरकार द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में तथा टीएस बाबा द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया था। हमारी सरकार बनाने में आप सहयोग करे आपको अन्य विभाग में समायोजित करते हुए नियमित रोजगार दिया जाएगा लेकिन आज तक 2 वर्ष से अधिक हो गए सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। प्रेरकों ने भाजपा के विरोध में दीवार लेखन करके कांग्रेस सरकार बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग किया है तथा माननीय मुख्यमंत्री व टीएस बाबा  प्रत्येक मंच में कहते हैं कि प्रेरक को रोजगार जल्द मिलेगा लेकिन कब तक मिलेगा यह नहीं बताते हैं।

इससे नाराज प्रेरक संघ ने 10 मार्च 2021 से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रेरकों का कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगा हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा तथा आगे की आंदोलन में हम प्रेरकों के द्वारा भुंइया नापते हुए कांग्रेस कार्यालय जाकर ज्ञापन सौपना व पैदल मार्च करते हुए रायपुर पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री को खून से पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग करेंगे।

उक्त धरना प्रदर्शन को भगवती मानव कल्याण संगठन का समर्थन मिला जिसके जिला अध्यक्ष शिवकुमार साहू, उपाध्यक्ष दशरथ जयसवाल, सचिव अनिल श्रीवास, नेमीचंद पटेल का कहना है कि प्रेरक का कार्य एक जनकल्याणकारी कार्य थे। इनकी मांग जायज है। हम शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि प्रेरकों को जल्द ही नियमित रोजगार दिया जाए।

उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी घनश्याम कठोत्रे ने बताया की धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष भोलेश्वर वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्वेता वर्मा प्रदेश महामंत्री संतोष यादव, कनक मनहरे, रामकुमार वर्मा, टीकेश साहू, सुखदेव सेन, अमित वर्मा, शैल सेन, संतोष वर्मा, कुलेश्वरी यादव, रामू साहू , अंजलि गोस्वामी, धनीराम बंजारे, प्रिया प्रसाद वर्मा, संध्या वैष्णव, संजय साहू, दिनेश वर्मा सहित जिले भर के प्रेरक साथी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news