गरियाबंद

छेड़छाड़, चोरी, जुआ के आरोपियों पर कार्रवाई
15-Mar-2021 5:32 PM
छेड़छाड़, चोरी, जुआ के आरोपियों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 मार्च।
थाना गोबरा नवापारा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों से प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों नवापारा  निवासी एक नाबालिग लडक़ी से छेड़छाड़ के आरोप में रायपुर तेलीबांधा निवासी सुनील सेवकानी को धारा 452,354 ,8 पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

पुलिस ने बताया कि दूसरे मामले में ग्राम मंदलोर निवासी प्रार्थी तीज लाल साहू की रिपोर्ट पर वहीं के रहने वाले रामलाल के विरुद्ध धारा 294,506 ,323 के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी से मुरूम फेंकने की बात को लेकर विवाद कर गाली-गलौज एवं मारपीट में उतारू हो गया प्रार्थी के रिपोर्ट पर उक्त कार्रवाई की गई।

ग्राम टीला निवासी प्रार्थी हेमंत कुमार निषाद ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि ग्राम के शासकीय उचित मूल्य की दुकान  (सोसाइटी) में रखे 23  क्विंटल चावल को किसी अज्ञात आरोपी ने दुकान का ताला तोडक़र चोरी कर लिया है। पुलिस में रिपोर्ट के बाद जांच पड़ताल करते हुए मामला दर्ज किया है। 

ग्राम दुलना नर्सरी में जुआ खेलते हुए 4 लोगों को 52 पत्ती ताश एवं 8200 रू. के साथ पकड़ कर कार्रवाई की है।
थाना प्रभारी कृष्णचंद्र सिदार ने कहा कि अवैध कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि असामाजिक तत्व सुधर जाए वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चौक चौराहे एवं मंदिरों के आस-पास बैठकर अवैध तरीके से खुलेआम शराब खोरी करने वालों को चेतावनी दी है । उन्होंने कहा कि वे लोगअपने इस कृत्य से बाज आए वरना पकड़े जाने पर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news