बलौदा बाजार

शबरी जयंती पर निकाली शोभायात्रा
15-Mar-2021 6:40 PM
  शबरी जयंती पर निकाली शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

शिवरीनारायण, 15 मार्च। रविवार को शिवरीनारायण में केवट निषाद समाज महिला समिति एवं रायपुर महानगर निषाद समाज महिला समिति इकाई के विशेष तत्वावधान में भक्त शिरोमणि माता शबरी का जन्मोत्सव हर्षो उलास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में भव्य शोभा कलश यात्रा निकाली गई।

धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में यह प्रथम वर्ष शबरी के जन्मस्थान में शबरी माता की जयंती का आयोजन हुआ। माता शबरी का जन्मोत्सव 14 मार्च को केवट समाज शिवरीनारायण महिला समिति, रायपुर महानगर महिला इकाई एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रमुख सलाहकार शांति कैवर्त, वरिष्ठ पत्रकार एवं कार्यक्रम प्रमुख सलाहकार गोलू (राजीव)कैवर्त, समाज सेवी बलराम कैवर्त, युवा पत्रकार राजेश निषाद सहित समाज के वरिष्ठ समाजसेवियो के मार्गदर्शन एवं संयुक्त पहल पर भव्य कलश शोभायात्रा के साथ  नगर भ्रमण  होकर  हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें शिवरीनारायण सहित अन्य जिलों के सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दान सिंह निषाद समाज प्रदेश अध्यक्ष , अध्यक्षता उदय राम कैवर्त वरिष्ठ समाजसेवी, विशिष्ट अतिथियों में प्रदेश उपाध्यक्ष मीना निषाद, साधूराम निषाद,कुंजलाल निषाद, सदानंद निषाद, पीताम्बर निषाद, टेटकू राम निषाद, भीखम निषाद,  निषाद, रेखराम निषाद, रायपुर जिला अध्यक्ष डी आर निषाद, महासमुंद जिला से ढेलु राम निषाद मछुवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष, निलसिंह निषाद, धमतरी जिला से कृष्ण कुमार निषाद, घरवासी निषाद, बालोद जिला से रामसेवक निषाद, महानगर महिला इकाई में मीना निषाद, जयंती निषाद, श्रीमती ललिता पारकर, संगीता निषाद, रूखमणी निषाद, मनिका निषाद, किरण निषाद, कविता निषाद, गीता निषाद, अनीता निषाद, तिलेश्वरी निषाद, सुमन निषाद, पूर्णिमा निषाद, बलौदाबाजार कसडोल विधानसभा परमेश्वरी कैवर्त सरपंच ग्राम पंचायत बाजार भाटा, वरिष्ठ समाजसेवी गंगा राम कैवर्त, सरपंच प्रतिनिधि बलराम कैवर्त, युवा मास्टर पत्रकार धु्रव कैवर्त(वासु), मनीराम कैवर्त अमोदी सहित समाज के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news