बलौदा बाजार

पार्थिव शिवलिंग का रूद्राभिषेक, कई आयोजन
15-Mar-2021 6:43 PM
 पार्थिव शिवलिंग का रूद्राभिषेक, कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 15 मार्च। जय भोले कांवरिया संघ भाटापारा के तत्वाधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुवार को महाशिवरात्रि पर भोले बाबा की विशाल बारात शोभा यात्रा श्री महा सती मंदिर के सामने से निकाली गई जो सदर बाजार होते हुए गोविंद चौक रामसत्ता चौक आजाद चौक जय स्तंभ चौक होते हुए मारवाड़ी कुआं के पास स्थित माहेश्वरी भवन में जाकर संपन्न हुई।

रंग बिरंगी लाइट से सुसज्जित इस बारात में भगवान शिव की सुंदर झांकी के साथ साथ दिव्य श्रृंगार के साथ भोले बाबा की बारात निकाली गई। बाजे गाजे के साथ  निकली इस बारात में बड़ी संख्या में शिवभक्त शामिल हुए जगह जगह  भोले बाबा की बारात का  स्वागत भक्त जनों के द्वारा किया गया और  शिवलिंग की पूजा अर्चना भी  की गई। रास्ते भर बोल बम  बोल बम के नारों से एवं  भजन गायकों के भजनों से  पूरा शहर  गुंजायमान हो गया था।

माहेश्वरी भवन में 51 जोड़ों के द्वारा पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया गया यह कार्यक्रम लगभग 3 घंटे तक चला संघ के द्वारा रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन पिछले कुछ वर्षों से लगातार किया जा रहा है हर वर्ष 108 जोड़ों के द्वारा रुद्राभिषेक का कार्यक्रम किया जाता रहा है, परंतु इस वर्ष कोरोना काल को देखते हुए 51 जोड़ों के साथ ही रुद्राभिषेक का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान भी रखा गया साथ ही सैनिटाइज करने के लिए व्यवस्था की गई थी।

इस कार्यक्रम को एक मुख्य यजमान के द्वारा संपन्न कराया जाता है। पंडित जितेंद्र महाराज के द्वारा पूरे कार्यक्रम को संपन्न कराए गया इस बार के मुख्य यजमान के रूप में क्षेत्र के समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार संतोष अग्रवाल सपत्नी रुद्राभिषेक कार्यक्रम में शामिल हुए। जय भोले कांवरिया संघ समस्त सदस्यों सहित नगर के नागरिकों को और जुलूस में शामिल हुए सभी लोगों के साथ ही रुद्राभिषेक कार्यक्रम में शामिल हुए सभी भक्तों का ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।

संघ के शिवाकांत मिश्रा रवि गुप्ता बृजकिशोर अग्रवाल अजय गुप्ता विपिन अग्रवाल धनंजय गुप्ता हेमंत मल  गोपाल पुरोहित  हरीश शर्मा  तंजीव अरोरा धनजी भाई जोशी हर गोपाल शर्मा राम जोशी मुकेश बलानी प्रदीप अग्रवाल प्रकाश शर्मा त्रिलोक सलूजा नरेंद्र भुसनिया कमल ठाकुर आलोक मिश्रा मोनू मल दीपकमल मोहन साहू बलौदा बाजार के राजेश भाई सहित बड़ी संख्या में सदस्यों ने उपस्थित होकर पूरे कार्यक्रम को संपन्न बनाने में महती भूमिका अदा की। कार्यक्रम में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ सरकार में निगम मंडल के सदस्य सतीश अग्रवाल भी शामिल हुए। इस अवसर पर संतोष अग्रवाल ने ऐसे आयोजन के लिए जय भोले कांवरिया संघ को साधुवाद दिया और कहा कि यह बहुत ही पुण्य का कार्य है, जो लगातार हर वर्ष जय भोले कांवरिया संघ के द्वारा किया जाता है इस पुनीत कार्य के लिए सभी सदस्यों को उन्होंने अपनी ओर से बधाई दी। साथ ही इस आयोजन को निरंतर जारी रखने का अनुरोध भी किया। कार्यक्रम का संचालन हरगोपाल शर्मा ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news