बलौदा बाजार

कंवर समाज के चार जोड़ों का सामूहिक विवाह
16-Mar-2021 7:32 PM
कंवर समाज के चार जोड़ों का सामूहिक विवाह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 15 मार्च। गत दिनों ग्राम खम्हारडीह (लाहौद) में कंवर समाज का खैरा दतान परिक्षेत्र के अगुवाई में चार जोड़े का आदर्श सामूहिक विवाह कंवर समाज लवन राज नारायणपुर के केंद्रीय अध्यक्ष बृज राम पैकरा के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शकुंतला साहू विधायक व संसदीय सचिव ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।

इस मौके पर प्रदेश कंवर विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष हरवंशसिंह मिरी, कोषाध्यक्ष नकुल चंद्रवंशी व मनोहर चंद्रवंशी विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कंवर समाज लवन राज नारायणपुर के केंद्रीय अध्यक्ष बृज राम पैकरा ने की। चार विवाहित जोड़ों मे धनेश्वर पिता प्रताप सिंह ग्राम खम्हारडीह का विवाह तीज मती खम्हारडीह के साथ, चंद राम पिता बहल ग्राम खम्हारडीह का विवाह का तील बाई पिता दशरथ पैकरा ग्राम खम्हारडीह के साथ, रोशन पिता अशोक खम्हारडीह का विवाह श्रद्घा पिता खेदु राम पैकरा ग्राम सुढेला के साथ तथा निरेंद्र पिता गड़हा बम्हनी का विवाह ग्राम खम्हारडीह के राधिका पिता लक्ष्मण पैकरा के साथ हुआ। इस दौरान कंवर समाज लवनराज नारायणपुर के केंद्रीय अध्यक्ष बृज राम पैकरा ने कहा कि अब समाज में नशापान से दूर रहने व शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है और जिसका उदाहरण आज का सामूहिक आदर्श विवाह है। आदर्श विवाह को समाज की मान्यता देकर छोटे बड़े सभी परिवार इसको अपना कर खर्चीली शादी से बचने की अपील की। प्रदेश कंवर विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष हरवंश सिंह मिरी ने कहा कि कंवर जनजाति छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में निवास करते हैं और छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे बड़ा आदिवासी समाज है। जिनकी जनसंख्या लगभग आठ लाख पचास हजार के आसपास है। उन्होंने आगे कहा कि अब पूरे छत्तीसगढ़ के कंवर को एक समाज, एक संविधान, एक मंच के नीचे एकजुट होकर संस्कार, शिक्षा, संवाद व स्वरोजगार पर तीव्र गति से आगे बढऩा है।

जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु ने कहा कि कंवर समाज की एकजुटता काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि अब कवर समाज शिक्षा के प्रति बहुत तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है जिसका उदाहरण इस मंच पर विराजमान हरवंश सिंह मिरी जो अपर कलेक्टर हैं और जो कंवर समाज के कंवर विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष हैं। शिवकुमार कंवर जो भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक हैं और अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ प्रदेश के उप प्रांत अध्यक्ष हैं। पलारी तहसीलदार हरि शंकर पैकरा युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। कसडोल विधायक व संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने कहा कि इस महंगाई के समय में ऐसे आदर्श विवाह का कार्यक्रम कंवर समाज द्वारा संपन्ना कराना प्रशंसा के काबिल है। इस दौरान उन्होंने ग्राम खम्हारडीह कंवर समाज की मांग पर छह लाख रुप.े सामाजिक भवन के लिए देने की घोषणा की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news