गरियाबंद

सुपोषण रथ को कलेक्टर ने झण्डी दिखाकर किया रवाना
23-Mar-2021 4:54 PM
सुपोषण रथ को कलेक्टर ने झण्डी दिखाकर किया रवाना

जिले के सभी ग्रामों में 31 मार्च तक भ्रमण करेगी रथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 23 मार्च।
पोषण पखवाड़ा अंतर्गत सुपोषण रथ को आज कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर व जिला पंचायत सीईओ  चन्द्रकांत वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। महिला बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी  जगरानी एक्का ने बताया कि तैयार किये गये रूट चार्ट के माध्यम से यह रथ जिले के सभी ग्रामों में 31 मार्च तक भ्रमण करेगी और लोगों को पोषण के बारे में जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि सुपोषण रथ का उद्देश्य पोषण के पांच सूत्रों जैसे पहले सुनहरे एक हजार दिन, पौष्टिक आहार, एनिमिया के रोकथाम, डायरिया प्रबंधन, स्वच्छता एवं साफ - सफाई को जन मानस तक पहुंचाना है।

एक पोषण वॉरियर के रूप में परिवार और समुदाय में स्वास्थ्य व्यवहारों को अपनाने जनजागृति फैलाना, अंतर्विभागीय समन्वय से समुदाय तक सेवाओं की पहुंच बढ़ाना,  ग्रामीण / शहरी क्षेत्रों में चिन्हांकित गंभीर कुपोषित , मध्यम कुपोषित बच्चों के परिवार एवं समुदाय में बच्चों के पोषण व देखभाल से संबंधित चर्चा को बढ़ावा देना । पोषण पंचायत के माध्यम से ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में जनजागरूकता फैलाना तथा पंचायत व नगरीय प्रतिनिधियों की पोषण चर्चा में भागीदारी बढऩा । स्व सहायता समूह की बैठक , माताओं की बैठक के माध्यम से महिलओं को उनके स्वास्थ्य व बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना ।

कृषक समूह की बैठक हाट बजार गतिविधियों , योगा सत्र , युवा समूह की बैठक एवं सुपोषण चैपाल के माध्यम से समाज में पोषण संबंधी चर्चा में पुरुषों की भागीदरी सुनिश्चित करना। 
शिशु और माता के साथ ही किशोरी किशोरियों के स्वर्णिम व स्वस्थ्य भविष्य की संकल्पना को मूर्त रूप देना । सतत् स्तनपान एवं पूरक पोषण आहार के द्वारा कुपोषण को रोकना। किचन गार्डन के माध्यम से घरों एवं प्रतिष्ठानों में साग- सब्जी व फल उपजाने के प्रयासों को बढ़ावा देना जिससे विविधता पूर्ण भोजन सबकी थाली तक सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर विभाग के सुपरवाईजर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news