दन्तेवाड़ा

कोरोनाकाल में प्रिंट रिंच से दी जा रही शिक्षा
04-Apr-2021 8:46 PM
कोरोनाकाल में प्रिंट रिंच  से दी जा रही शिक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दन्तेवाड़ा, 4 अप्रैल। वर्तमान में राज्य शासन ने कोरोना वैश्विक महामारी के कारण सभी स्कूल बंद किया हुआ है। बच्चों की शिक्षा अनवरत जारी रखने हेतु अनेक प्रयास किये जा रहे हैं जिसमें प्रिंट रींच वातावरण, सहायक शिक्षण सामग्री (टी एल एम मेला), अंगना म शिक्षा, स्थानीय भाषाओं मे सामग्री निर्माण, आदि विधि से बच्चों को शिक्षा देने की मुहिम जारी है। इस कड़ी में गांव-गांव में प्रिंट रिंच वातावरण तैयार कर हर गली मोहल्ला में वाल पेंटिंग कर शिक्षा की मुहिम चलाई जा रही है। जिससे बच्चों को अपनी पढ़ाई जारी रखने में मददगार हो रही है।

पढ़ाई की कड़ी को पुन: जोडऩे और बुनियादी शिक्षा जारी रखने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा गली मोहल्ला गांव में प्रिंट रिंच वातावरण तैयार किये जाने हेतु सभी जिलों में पत्र जारी किया गया है। जिसके परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी, खंड स्रोत समन्वयक, संकुल समन्वयकों को निर्देशित किया है कि जिले के सभी गांव में प्रिंट रिंच वातावरण तैयार करने निर्देश दिया गया है जिससे बच्चे खेल खेल में पढऩा सीखेंगे और वर्तमान में यह प्रयोग कोरोना काल मे गांव की दीवारें बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को जोडऩे में काफी मददगार साबित हो रही है। प्रायमरी स्कूल में बच्चो को बुनियादी शिक्षा दी जाती है, कोरोना के प्रभाव के चलते पढ़ाई प्रभावित है ऐसे में वाल पेंटिंग ही बच्चों को शिक्षा से जोडक़र लाभकारी हो रहा है।

 इस योजना में संकुल गीदम के सभी शालाओ  में लगभग सभी वार्ड में प्रिंट रिंच वातावरण तैयार किया गया है। संकुल समन्वयक जितेंद्र चौहान के अनुसार यहाँ सभी शिक्षकों ने अथक प्रयास किया है और इसका परिणाम बच्चो के लिए उपलब्धि होगा।

संकुल गीदम में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शाला कड़ती पारा गीदम, प्रा. शा. माधोपारा हारम के शिक्षक शिवराम वेक, अनिता वेक, उच्च प्रा शा कड़तीपारा गीदम की शिक्षिका सरिता जैन, राजकुमारी सिन्हा, श्रवण दुग्गे, शिव कुमार गुप्ता, कौशरजहा बेगम के द्वारा प्रिंट रिंच वातावरण तैयार किया गया है। जिससे बच्चे अपने घर के पास खेलते खेलते ही दीवार देखकर शिक्षा प्राप्त करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news