गरियाबंद

युवाओं के लिए टीकाकरण शुरू करने पर रूपसिंग साहू ने किया स्वागत
21-Apr-2021 5:22 PM
युवाओं के लिए टीकाकरण शुरू करने पर रूपसिंग साहू ने किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 21 अप्रैल।
सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू ने केंद्र सरकार द्वारा टीकाकरण के कड़ी में नया आयाम युवाओं को शामिल किए जाने व टीकाकरण शुरू करने के निर्णय का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद प्रेषित किया है। 

श्री साहू ने जारी विज्ञप्ति में कहा इस संक्रमण से काफी अधिक संख्या में युवा प्रभावित और गंभीर रूप से संक्रमित हो रहे हैं। हमारे यहां एक बड़ी संख्या युवाओं की है जो 18 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से कम आयु के हैं, इनमें से अधिकांश अपनी पढ़ाई कोचिंग प्रशिक्षण नौकरी के लिए घर से बाहर निकलते हैं और आजीविका के लिए काम करने जाते हैं। लाखों युवक तो काम धंधे के लिए एक से दूसरे शहर भी रोजाना आवागमन करते हैं। यदि कोविड-19 के लिए वैक्सीनेशन अभियान में युवाओं को भी जोड़ कर उनके लिए वैक्सीनेशन आरंभ किया जाता है तो उनके लिए यह एक बहुत ही अच्छा कदम होगा और वह निश्चित रूप से संक्रमण के इस दौर में काफी हद तक सुरक्षित रहेंगे वैश्विक महामारी को रोना से एकजुटता से लडऩे का समय 18 वर्ष के उम्र के लोगों का अब वैक्सीनेशन का केंद्र सरकार द्वारा 1 मई से 18 वर्ष की उम्र और उससे अधिक नागरिकों को वैक्सीनेशन की पात्रता दिए जाने पर कहा कि लगातार देशभर में वैक्सीनेशन का व्यापक ध्यान केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा है सर्वप्रथम योजना बंद तरीके से बुजुर्गों को सुरक्षित करने की दिशा में आगे बढऩा फिर 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को शामिल कर उन्हें सुरक्षित करने का प्रयास जो अब तक सार्थक पहल की ओर बढ़ रहा है युवाओं को या उससे अधिक उम्र के हैं शामिल किया जाना दूरदृष्टि और बेहतर प्रबंधन क्षमता का उदाहरण है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी युवाओं से आह्वान करते हुए 1 मई से टीकाकरण के महा अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर टीकाकरण केंद्र जाने की अपील की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news