गरियाबंद

कलेक्टर ने मैनपुर में टीकाकरण व आइसोलेशन केंद्रों का किया निरीक्षण
21-Apr-2021 8:55 PM
 कलेक्टर ने मैनपुर में टीकाकरण व आइसोलेशन केंद्रों का किया निरीक्षण

   18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों की सूची अभी से तैयार करने के निर्देश   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 21 अपै्रल। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी निलेश कुमार क्षीरसागर ने आज  मैनपुर विकासखंड में चल रहे टीकाकरण और आइसोलेशन केंद्र का सघन निरीक्षण किया। कलेक्टर ने टीकाकरण और जांच अभियान का निरीक्षण करते हुए विकासखंड के ग्राम भाठीगढ़  कोविड केयर और  मैनपुर  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए ऑक्सीजन युक्त केंद्र का निरीक्षण किया।

जहां 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों की सूची अभी से तैयार करने एवं भाठीगढ़ कोविड केयर सेंटर में सभी जरूरी सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने टीकाकरण केंद्र में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार लोगों को टीका लगाने के निर्देश दिए। टीकाकरण केंद्र में लोगों को मास्क पहन कर आने तथा दो गज की दूरी बनाए रखने की बात कही। टीकाकरण केंद्र में अनावश्यक भीड़ न हो इस बात का ध्यान रखें।

कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सुरक्षा सहित अन्य गतिविधियों पर पर्याप्त सावधानी बरतने के निर्देश संबंधितो को दिए। इस दौरान कलेक्टर ने कोरोना टीकाकरण केंद्र में टीका लगाने आये लोगों से चर्चा भी किया और उनसे घर के आसपास रहने वाले लोगो को भी टीका लगाने प्रेरित करने कहा।

टीका लग जाने के बाद भी कोविड के प्रति सतर्कता बरतते हुए कोविड नियमों का पालन करने कहा। उन्होंने 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को आवश्यक रूप से टीकाकरण कराने की बात कही। साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की सूची पहले से तैयार करने के निर्देश दिए कलेक्टर द्वारा जिडार वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन उपलब्धता के संबंध में पूछे जाने पर चिकित्सा अधिकारी ने पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने की बात कही।

कलेक्टर क्षीरसागर ने निरीक्षण के दौरान भाटीगढ़ में तैयार हो रहे 70 बिस्तर के कोरोना केयर सेंटर का अवलोकन किया। यहां उन्होंने खाना, बिजली और डॉक्टरों की समुचित व्यवस्था के लिए एसडीएम को निर्देशित किया। मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम की जानकारी ली और वहां तैयार किए गए 10 बिस्तर के ऑक्सीजन बेड का अवलोकन किया।

यहां उन्होंने एंबुलेंस की व्यवस्था करने और सेंटर में साफ सफाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को भी टीका लगाने के लिए अभी से प्लानिंग करने, नर्सों को ट्रेनिंग देने और दूसरे डोज वालों की सूची बनाने के निर्देश दिए। अनुविभागीय अधिकारी सूरज साहू ने बताया कि ब्लॉक में 25 टीकाकरण सत्रों के माध्यम से कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। अभी तक 14 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news