दन्तेवाड़ा

कलेक्टर ने समाजसेवियों से की चर्चा
22-Apr-2021 9:00 PM
कलेक्टर ने समाजसेवियों से की चर्चा

दंतेवाड़ा, 22 अप्रैल। कलेक्टर दीपक सोनी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में संचालित समाज सेवी संस्थाओं से बात की। कहा जिला प्रशासन कोरोना से सुरक्षा एवं बचाव के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। यदि आप सभी समाज सेवी संस्थाएं भी हमारे साथ एकजुट होकर कार्य करेंगे तो प्रयास और बेहतर होगा।

 श्री सोनी ने कहा कि लोगों में भ्रम की स्थिति न हो। ना तो यहां बैड की कमी है न आक्सीजन या दवाईयों की। सभी की जिले में पर्याप्त उपलब्धता है। कोरोना के टीके भी पूरी तरह से सुरक्षित है। टीके से किसी भी प्रकार का भय नहीं है, बल्कि जिन्होंने टीके लगवाए है उन पर वायरस का प्रभाव कम होता है। फिर भी यदि किसी भी माध्यम में कोई व्यक्ति भ्रमित करने वाला पोस्ट करें तो तत्काल कोविड कंट्रोल रूम मे कॉल करके बताएं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। श्री सोनी ने समाज सेवी संस्थाओं को लोगों को टीकाकरण करवाने प्रेरित करने, सोशल डिस्टेंस, हैंड सैनिटाइजेशन, लॉकडाउन में घर पर रहने आदि के लिए जागृत करने, यदि किसी परिवार या व्यक्ति के पास राशन कि कमी हो तो सीएमओ या जनपद सीईओ को बताने, लोगों को घर पहुंच बैंक सुविधा बैंक सखी, वीएलई या अन्य के द्वारा उपलब्ध करवाना, होम डिलीवरी के लिए वालेंटियर्स, क्वारंटीन सेंटरों में काउंसलिंग, फल या सब्जी किसी किसान का बर्बाद न हो तथा अन्य प्रकार के कार्य जो वो करना चाहते हैं आगे आए और जिला प्रशासन का साथ दें।

बैठक में वान्या, बचपन बनाओ, प्रगति प्रयास, निर्माण, सामायता मठ, ग्रामोदय, भोर समाज सेवी संस्थाओं ने हिस्सा लिया और मिलकर कार्य करने में अपनी सहमति दी। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत अश्वनी देवांगन, एसडीएम अविनाश मिश्रा,डिप्टी कलेक्टर आस्था राजपूत और डीपीएम संदीप ताम्रकार मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news