गरियाबंद

अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवा
03-May-2021 6:06 PM
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवा

मैनपुर, 2 मई। मैनपुर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने प्रेस के माध्यम से लोगों को चेताया कि अगर कोई भी व्यक्ति इस महामारी के दौर में वैक्सीन, कोरोना से मौत समेत किसी भी प्रकार की अफवाह अगर फैलाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि एक सही जानकारी लोगों की जान भी बचा सकती है वहीं एक गलत जानकारी किसी की मौत का कारण भी बन सकती है।  अभी हम सब इस मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और हमें इस महामारी से मिलकर लडऩा है ऐसे में सभी का साथ चाहिए और उन्होंने लोगों से घर पर रहने की अपील की। अगर कोई व्यक्ति संक्रमित है और वह अस्पताल से कुछ दिनों तक नहीं लौटता तो लोग उसकी मृत्यु होने की अफवाह फैलाने लग जाते हैं वैसे ही कई लोग यह भी अफवाह उड़ाते नजर आ रहे हैं कि वैक्सीन से लोगों की मौत हो रही है जिससे लोग वैक्सीन लगवाने से भी डर रहे हैं। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news