गरियाबंद

कोरोना-मृतकों के परिवारों की करेंगे आर्थिक मदद-प्रदेशाध्यक्ष
07-May-2021 8:07 PM
 कोरोना-मृतकों के परिवारों की करेंगे आर्थिक मदद-प्रदेशाध्यक्ष

   अस्पतालों में तय राशि से अधिक वसूली की मरार समाज ने की निंदा   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

छुरा, 7 मई। छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र नायक पटेल के मार्गदर्शन में प्रदेश के पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक आयोजित कर विभिन्न विषयों पर चर्चा करते अहम निर्णय लिए गए।

प्रदेश पदाधिकारियों के साथ हुई वर्चुअल बैठक में सभी पदाधिकारियों ने बारी बारी अपनी बात रखी तथा सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

मरार पटेल समाज के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र नायक पटेल ने वर्चुअल बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह समय काफी संकट का समय है। हमारे समाज के कई सदस्यों को हमने इस महामारी में खोया है उन सबको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के निजी हॉस्पिटलों में जिस प्रकार से तय दरों से अधिक राशि पीडि़त परिवार से वसूल की गई उसका मरार पटेल समाज ने कड़ी निंदा करता है। जिस प्रकार रेमडीसिवर इंजेक्शन की काला-बाजारी पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस संकट के दौर में कालाबाजारी करना समझ से परे हैै।

उन्होंने कहा कि यहां देश इस त्रासदी से जुझ रहा है ऐसे में कुछ प्राईवेट अस्पताल गरीब जनता को लूटने का काम कर रही इससे पीडि़त परिवार की मानसिकता पर गहरा प्रभाव पड़ रहा लोग परेशान हैं, प्रदेशाध्यक्ष नायक ने कहा कि मरार समाज के कोरोना पीडि़त परिवारों को राशन उपलब्ध कराने, हास्पीटल, आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध में सहायता के साथ-साथ अब समाज के कोरोना से मृत परिवार को आर्थिक सहायता भी देने का काम करेगीं।

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुनील पटेल ने कहा कि मरार पटेल समाज के सभी राज अध्यक्षों को पत्र जारी कर पीडि़त एवं मृतक परिवारों की सूची तैयार कर प्रदेश कार्यालय को अवगत कराने निर्देशित करने का निर्णय लिया गया है। वहीं समाज के द्वारा कोरोना सहायता हेतु खाता नंबर जारी कर राज अध्यक्षों जिला अध्यक्षों के साथ जो भी पीडि़त परिवारों के लिए दान देना चाहता है। वह उक्त खाते में दान राशि दे सकता है। जिसका सीधा लाभ समाज के मृत परिवार को मिलेगा।

वर्चुअल बैठक में कार्यकारिणी अध्यक्ष सुनील पटेल, युवा प्रकोष्ट प्रदेशाअध्यक्ष दुलेश पटेल, महासमुंद जिलाध्यक्ष पवन पटेल, कर्मचारी प्रकोष्ठ लिलार सिंह, आईटी प्रकोष्ठ शेखर पटेल, व्यापारी प्रकोष्ठ ईश्वर पटेल, चिकित्सा प्रकोष्ठ हलधर पटेल, महिला प्रकोष्ठ अंजू बाला पटेल, महामंत्री किरन पटेल, रामेश्वर पटेल, केशव पटेल, खेलसिंह नायक, सोमनाथ पटेल, हरीश पटेल, सुदेश पटेल, खेलूराम पटेल, अधिवक्ता एन.के पटेल, कोमल पटेल, वेदप्रकाश पटेल, रोहित पटेल, रितेश पटेल, कुबेर पटेल, मनेंद्र पटेल, प्रदेश मिडीया मनेंद्र पटेल, यशवंत पटेल सहित सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news