गरियाबंद

आयुष्मान कार्डधारक हितग्राहियों से निजी अस्पतालों के अमानवीय रवैये पर रोक लगाने की मांग
10-May-2021 6:58 PM
 आयुष्मान कार्डधारक हितग्राहियों  से निजी अस्पतालों के अमानवीय रवैये पर रोक लगाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 10 मई। आयुष्मान कार्डधारक हितग्राहियों के साथ निजी अस्पतालों के द्वारा अमानवीय रवैये का आरोप लगाते हुए इस पर रोक लगाने की मांग पूर्व कृषि मंत्री चन्द्रशेखर साहू ने की है। श्री साहू ने राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन  को पत्र के माध्यम से उक्ताशय की जानकारी देते हुए ऐसे अमानवीय कृत्यों पर रोक लगाने की मांग की है।

चन्द्रशेखर साहू ने पत्र में कहा कि राजधानी रायपुर में निजी अस्पतालों द्वारा कोविड 19 महामारी काल में अमानवीय रवैये अपनाये जाने की जानकारी मिल रही है, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचने वाले मरीज़ों के साथ इलाज के नाम पर लूट चल रहा है।

आगे कहा कि इस महामारी में अनेक मरीजों के कालकवलित होने के बाद आयुष्मान कार्ड के बजाय नगद राशि भुगतान के लिए बाध्य किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र के गरीब, कमजोर तबकों के प्रभावित मरीज और उनके परिजन घोर आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं और अस्पताल प्रबंधनों के द्वारा बिल भुगतान आदि को लेकर अमानवीय रवैय्ये अपनाये जाने से विपत्तिग्रस्त परिवार का संकट दोगुना हो रहा है। ऐसी स्थिति में आपके स्तर पर तत्काल समीक्षा और प्रभावी निर्देश जारी करना आवश्यक हो गया है।

 इस दौर में सुदूर अंचलों से प्रतिदिन आने वाले संक्रमित मरीजों के समक्ष इलाज का संकट निजी क्षेत्र एवं शासकीय क्षेत्रों के अस्पतालों में बरकरार है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news