दन्तेवाड़ा

जल जीवन मिशन से हजारों ग्रामीणों की बुझेगी प्यास
14-May-2021 9:06 PM
जल जीवन मिशन से हजारों ग्रामीणों की बुझेगी प्यास

दंतेवाड़ा, 14 मई। कलेक्टर एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अध्यक्ष दीपक सोनी की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्टोरेट में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत जारी निविदा की स्थिति, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलो में रर्निंग वाटर की व्यवस्था सहित प्रचार-प्रसार आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता तथा जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव श्री कुमार को आवश्यक निर्देश दिये। 

इस अवसर पर जिले के 16 ग्रामों के परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न कार्यों के लिए 17 करोड़ 97 लाख 35 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन किया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता तथा जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव श्री कुमार ने बताया कि विकास खण्ड कुआकोंडा के ग्राम चोलनार के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न कार्यों के लिए 85 लाख 39 हजार, ग्राम कलेपाल के लिए 66 लाख 13 हजार, ग्राम श्यामगिरी के लिए 82 लाख 33 हजार, ग्राम लखारास के लिए 78 लाख 87 हजार, ग्राम गोंगपाल के लिए 93 लाख 14 हजार, ग्राम मदाड़ी के लिए 74 लाख 10 हजार, विकास खण्ड गीदम के ग्राम भटपाल के लिए 1 करोड़ 14 लाख 62 हजार, ग्राम फरसपाल के लिए 1 करोड़ 70 लाख 17 हजार,ग्राम हारम के लिए 1 करोड़ 99 लाख 55 हजार,ग्राम बड़े करका के लिए 1 करोड़ 5 लाख 54 हजार,ग्राम जावंगा के लिए 1 करोड़ 70  लाख 15 हजार, विकास खण्ड कटेकल्याण के ग्राम दुवाली करका के लिए 63 लाख 2 हजार, ग्राम पालनार के लिए 1 करोड 35 लाख 84 हजार, ग्राम मोखपाल के लिए 85 लाख 36 हजार, ग्राम बड़े गुडरा के लिए 1 करोड़ 57 लाख 43 हजार, ग्राम समलवार के लिए 1 करोड़ 15 लाख 71 हजार रूपये की  प्रशासकीय  स्वीकृति का अनुमोदन प्रदान किया गया है।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी  अश्वनी देवांगन, संदीप बलगा, उप संचालक कृषि आदि मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news