दन्तेवाड़ा

क्षमता ने किया दंतेवाड़ा का नाम रोशन
24-May-2021 8:59 PM
 क्षमता ने किया दंतेवाड़ा का नाम रोशन

दंतेवाड़ा, 24 मई। दन्तेवाड़ा की क्षमता पाण्डे ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वर्ष 2019-20 की 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में चौथा स्थान प्राप्त कर स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत सम्मानित की गई। उन्होंने प्रावीण्य सूची में स्थान बनाकर दन्तेवाड़ा जिले का नाम रोशन किया हैं। जिसके लिए कलेक्टर दीपक सोनी ने क्षमता को जिला कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, साथ ही उसका हौसला भी बढ़ाया।  कलेक्टर श्री सोनी के पूछने पर क्षमता ने बताया कि आगे वह नीट का परीक्षा देकर मेडिकल की पढ़ाई करना चाहती हैं, ताकि डॉक्टर बनकर वह लोगों का इलाज कर सकें। क्षमता पाण्डे के पिता मनोज पाण्डे दन्तेवाड़ा जिले में जेल आरक्षक के पद पर कार्यरत है, वहीं उनकी माता सरोजनी पाण्डे शासकीय उच्चर माध्यमिक विद्यालय दन्तेवाड़ा में शिक्षिका हैं।

क्षमता पाण्डे की प्रारंभिक शिक्षा नर्सरी से 7वीं तक गायत्री विद्यापीठ में एवं 8वीं से 10वीं केन्द्रीय विद्यालय दन्तेवाड़ा में हुई। उसके पश्चात् प्रयास विद्यालय रायपुर में चयनित होने पर 11वीं एवं 12वीं की पढ़ाई वहीं से की। परिणामस्वरूप क्षमता पाण्डे 12वीं में राज्य प्रावीण्य सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया, जिसके लिए वह अपने शिक्षकगणों एवं माता-पिता को अपना आदर्श मानती हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news