गरियाबंद

थाना परिसर में पुलिस व जनप्रतिनिधियों ने रोपे पौधे
07-Jun-2021 6:40 PM
थाना परिसर में पुलिस व जनप्रतिनिधियों ने रोपे पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 जून।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजिम थाना के परिसर में थाना स्टाफ थाना प्रभारी विकास बघेल, सहा उप निरीक्षक छबील टांडेकर, प्रधान आरक्षक हीरालाल धु्रव के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर, व्यापारी संघ के अध्यक्ष लालचंद मेघवानी, पूर्व जनपद अध्यक्ष राघोबा महाडिक, नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि कुलेश्वर साहू, विकास तिवारी व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित होकर वृक्षारोपण किया गया तथा उसका बचाव के लिए आवश्यक ट्री गार्ड से सुरक्षित किया गया। 

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर ने कहा कि वृक्ष के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। वृक्ष है तो हम हैं। वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पौधे लगाने की आवश्यकता है। इससे हमें ऑक्सीजन मिलती है। कोविड-19 ने ऑक्सीजन के महत्व को सबके सामने रख दिया है अब हमें सुधर जाना है और इतने ज्यादा हो सके पौधे लगाकर वृक्षों की संख्या को बढ़ाने पर जोर देना नितांत आवश्यक है। व्यापारी संघ के अध्यक्ष लालचंद मेघवानी ने कहा कि मानव जीवन कीमती है इनका सदुपयोग तब हो सकता है। जब हम पूरी उम्र तक जिए। आज हमारी उम्र लगातार कम होती जा रही है निहायत ही यहां वृक्षों का लगातार कटना है। वृक्षों की अधिकता से पर्यावरण शुद्ध होता है। पेड़ की संख्या बढ़ेगी तो मनुष्यों समेत अन्य जीव धारियों की उम्र भी बढ़ेगी। जनपद पंचायत फिंगेश्वर के पूर्व अध्यक्ष राघोबा महाडिक ने कहा कि पेड़ लगाना है सब कुछ नहीं है बल्कि उन्हें लगातार खाद पानी देकर बढ़ाना जरूरी है लगाने के साथ उनका संरक्षण अवश्य करें। थाना प्रभारी विकास बघेल ने बताया कि पौधे लगाने के साथ-साथ इनके देखरेख के लिए व्यक्ति नियुक्त किया गया है वह पौधे के पेड़ होने तक पूरी ईमानदारी के साथ पानी व अन्य सुरक्षात्मक कार्य करेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news