गरियाबंद

राशन वितरण अनियमितता पर होगी कड़ी कार्रवाई
16-Jun-2021 6:56 PM
राशन वितरण अनियमितता पर होगी कड़ी कार्रवाई

खाद्य अधिकारी ने पालिका सभागार में ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 16 जून।
नवापारा नगर पालिका सभागार में मंगलवार को विकासखंड खाद्य अधिकारी सुचित्रा कश्यप ने पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी की अध्यक्षता में पालिका के पार्षदों की बैठक ली और उनके बीच राशन कार्ड से जुड़ी समस्या व खाद्यान्ना वितरण में भिन्नाता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। 

विकासखंड खाद्य अधिकारी सुचित्रा कश्यप ने उपस्थित पार्षदों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही राशन वितरण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उनके समक्ष हितग्राहियों से आई हुई समस्याओं के संबंध में जानकारी जुटाई। 

उन्होंने उपस्थित पार्षद व पालिका अध्यक्ष के सवालों को सुनने के बाद खाद्यान वितरण से जुड़ी सभी नियमों व पात्रता के बारे में ही राशन वितरण होने की जानकारी दी। विकासखंड खाद्य अधिकारी ने बताया कि राज्य व केंद्र के माध्यम से संचालित हो रही नि:शुल्क चावल वितरण कार्यक्रम की वे लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं। वहीं कोई भी राशन दुकानदार हितग्राहियों के साथ अनियमितता बरतेगा तो उसके खिलाफ आवश्यक कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खाद्य अधिकारी ने उपस्थित पार्षदों के सवालों का जवाब देकर उन्हें आश्वस्त किया कि हितग्राहियों को हो रही दिक्कत के संबंध में वे उनसे कभी भी संपर्क कर समस्याओं से अवगत करा सकते हैं। 

पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि विकासखंड खाद्य अधिकारी के साथ बैठक का मुख्य उद्देश्य वार्ड पार्षदों को आम नागरिकों से आ रही राशन कार्ड संबंधी दिक्कत व राशन वितरण में भिन्नता था जिस पर पालिका की आग्रह पर विकासखंड अधिकारी सुचित्रा कश्यप नवापारा पहुंची और हमारी पूरी टीम को इससे जुड़ी सभी योजना व नियम व शर्तों से अवगत कराया और मन में पल रहे जिज्ञासाओं को शांत किया। 

प्राथमिकता कार्ड में तीन सदस्यों के बाद वालों को अतरिक्त राशन की पात्रता व अन्य दूसरे महत्वपूर्ण प्रश्नों का विकास खंड खाद्य अधिकारी द्वारा जवाब दिया गया। 
इसके अलावा पालिका की ओर से हितग्राहियो में जरुरत के हिसाब से कम राशन देने के मामले में उनको चिन्हांकित कर जल्द सूची उपलब्ध कराने के लिए पार्षदों को कहा गया है ताकि ऐसे लोग जिन्हे ज्यादा राशन की जरुरत है और कम राशन प्रदान किया जा रहा है उन्हें जरुरत के हिसाब से राशन दिया जा सके। 

इस दौरान बैठक में पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, विकास खंड खाद्य अधिकारी सुचित्रा कश्यप, पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत, पार्षद व सभापति अजय कोचर, मंगराज सोनकर, जुगा बाई गिलहरे, ओमकुमारी संजय साहू, अनिता रामेश्वर देवांगन, चुम्मन कंडरा, रवि साहू, पार्षद प्रतिनिधि फागुराम देवांगन, अर्जुन साहू सहित पालिका स्टॉफ से योगेश साहू व अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news